विवादित बयान को लेकर महक सिंह ने क्षत्रिय समाज से मांगी माफी,,,

विवादित बयान को लेकर महक सिंह ने क्षत्रिय समाज से मांगी माफी,,,

विवादित बयान को लेकर महक सिंह ने क्षत्रिय समाज से मांगी माफी,,,

क्षत्रिय समाज को टारगेट करना मेरा उद्देश्य नहीं था,,,महक सिंह

रुड़की।
अनवर राणा।

क्षत्रिय समाज के जागरूक लोगों के द्वारा अस्पा प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा पूरे राजपुताना समाज को बुरा भला कहने पर क्षत्रिय समाज ने एकजुट होकर जगह जगह रिपोर्ट दर्ज करने ओर महक सिंह पर कार्यवाही के लिये धरना प्रदर्शन किया। इसी बीच महक सिंह ने एक चैनल से बात कर कहा कि अगर किसी को भी मेरे द्वारा दिया गया बयान बुरा लगा तो में क्षमा प्राथी हूं, उन्होंने कहा कि मेरा मकसद किसी समाज को टारगेट करना नहीं था ,बल्कि फेसबुक पर राजपुताना व क्षत्रिय नाम की आईडी से हमारे नेता चंदर शेखर रावण को गोली लगने के बात तरह तरह की बात प्रसारित की जा रही थी,उसी उद्देश्य से मैंने उन लोगो का जवाब दिया था न कि किसी भी समाज को बुरा भला कहना मेरा मकसद था।उन्होंने कहा कि अगर मेरी बात को किसी भी समाज को बुरा लगा तो में उनसे क्षमा चाहता हूं।

उत्तराखंड