हेल्थ ए टी एम ,शुगर मील व निजी सिडकुल की हरिद्वार के नोजवानो को जल्द मिलेगी सौगात,,,भावना पांडेय
जानिये:-खानपुर विधायक उमेश पर झूठा मक्कार बताकर जनता को ठगने का क्यों लगाया आरोप,,,
रुड़की।
अनवर राणा।
लोक सभा चुनाव 2024 की तैयारियों में भाजपा,कोंग्रेस ,बसपा सभी पार्टिया जोर शोर से लगी है।वहीं जनता केबिनेट पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष भावना पांडेय भी लोक सभा चुनाव लड़ने का एलान कर तैयारियों में लग गयी है।जेसीपी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष भावना पांडेय ने एक मुलाकात में बताया कि आज तक जिस पार्टी का भी सांसद यहां की जनता ने बनाया जितने के बाद वापस जनता की मूलभूत समस्याओं को दूर करने क्षेत्र में दिखाई नहीं दिया है।यही कारण है कि जेसीपी पार्टी ने यहां की जनता के विकास को सर्वोपरि रखकर यहां जल्द ही नोजवानो को रोजगार व किसानों की सहूलियत के लिये उचित भाव मिल सके जल्द क्षेत्र में एक प्राइवेट शुगर मील की स्थापना करने की मुहिम चलाई है ,जो अंतिम चरण में है जल्दी ही धरातल पर दिखाई देगा।उन्होंने कहा कि जेसीपी पार्टी काम मे विश्वास करती है उसी क्रम में हमने क्षेत्र में चार निजी शिड्कुल की स्थापना के प्रयास तेज किये हुवे है जिससे पढ़े लिखे क्षेत्र के नोजवानो को रोजगार मिलेगा।वहीं उन्होंने दो हेल्थ ए टी एम की सौगात भी बहुत जल्द प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उद्घाटन करा क्षेत्रवासियों को समर्पित करने जा रही है।उनका मानना यही है कि पहले काम बाद में वोट मांगकर इस क्षेत्र की जनता का प्रतिनिधित्व करने की ठान ली है।उन्होंने इस मौके पर खानपुर विधायक द्वारा क्षेत्र की जनता से किये गये विकास के वायदों की याद दिलाते हुवे उनको झूठा मक्कार करार देते हुवे कहा कि उमेश ने मीडिया के सामने जो वायदा किया था कि मेरे खिलाफ किसी कोर्ट में अगर कोई मुकद्दमा चल रहा हो तो में विधायकी से इस्तीफा दे दूंगा।लेकिन उमेश के द्वारा मीडिया के सामने दिया बयान भी झूठा ही निकल क्योंकि हमने मुकद्दमे के प्रमाण मीडिया के सामने प्रस्तुत किये फिर भी उमेश ने इस्तीफा नहीं दिया झूठा नहीं तो क्या है।उन्होंने उमेश के बारे में कहा कि बाहर के कुछ लोगों की फौज के साथ क्षेत्र में जाकर झूठ बोलकर जनता को ठगने का काम किया जा रहा है।जिसका बदला क्षेत्र की जनता इस बार जरूर लेना चाहती है।भावना पांडेय ने कहा कि में उत्तराखण्ड की बेटी हूँ ओर राज्य आंदोलन कारी महिला हूँ इस बार जनता ने मौका दिया तो में क्षेत्र के विकास के लिये कोई कमी नहीं आने दूंगी।