पूर्व में भी मंगलौर पुलिस द्वारा दर्जनों चोरी की मोटर साइकिल बरामद कर एक कथित पत्रकार के भाई को भेजा गया था जेल,,,

पूर्व में भी मंगलौर पुलिस द्वारा दर्जनों चोरी की मोटर साइकिल बरामद कर एक कथित पत्रकार के भाई को भेजा गया था जेल,,,

तीन अंतरराज्यीय वाहन चोरों को मंगलौर पुलिस ने किया गिरफ्तार,,, जिनके कब्जे से चोरी की 12 मोटरसाइकिलें की बरामद,,,

पूर्व में भी मंगलौर पुलिस द्वारा दर्जनों चोरी की मोटर साइकिल बरामद कर एक कथित पत्रकार के भाई को भेजा गया था जेल,,,

मंगलौर:

अनवर राणा।

मोटरसाइकिल चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर मंगलौर कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने तीन अंतरराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके लब्जे से चोरी की 12 मोटरसाइकिलें बरामद हुई है। आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार अजय सिंह के निर्देश पर देहात क्षेत्रों में हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर को निर्देशित किया गया था। कोतवाली प्रभारी महेश जोशी ने उपनिरीक्षक नवीन चौहान के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम ने देहात क्षेत्रों व उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर आदि अन्य क्षेत्रों में मुखबिर मामूर कर सीसीटीवी कैमरा को खंगालना शुरू किया, जिसके चलते कोतवाली मंगलौर में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 483/23 धारा 379 आईपीसी से संबंधित चोरी हुई मोटरसाइकिल बरामद की गई मुकदमें में तीन चोरों को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए चोरों की निशानदेही पर चोरी की 12 मोटरसाइकिल व एक चेसिस नंबर का ढांच बरामद किया गया। पुलिस पूछताछ में चोरों ने बताया कि उन्होंने अलग-अलग जगहों से मोटरसाइकिलें चोरी की है जिनके पार्ट्स को वह बेच देते थे। साथ ही बचे हुए चेसिस नंबर के हिस्से कोअलग-अलग जगह नहर में फेंक देते थे। पुलिस ने बताया चोरों के कब्जे से भगवानपुर से चोरी हुई मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है जिस संबंध में थाना भगवानपुर में मुकदमा दर्ज है। अन्य बरामद मोटरसाइकिलों के संबंध में अन्य जनपदों/थानों से जानकारी की जा रही है।वहीं मंगलौर पुलिस के द्वारा मंगलौर के एक कथित पत्रकार के भाई व उसके अन्य साथियों को दर्जनों मोटर साइकिल बरामद कर भेज चुकी जेल अब सवाल यह है कि अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के तार मंगलौर से जुड़े होने की वजह से देहात व शहरी क्षेत्र में बढ़ रही है वाहन चोरी की घटनाओं पर पुलिस की पैनी नजर होने से क्या तोड़ पाएगी वाहन चोर गिरोह की कमर,,,?
—————————————
*”गिरफ्तार अभियुक्त गण……*
1. मोहम्मद सावेज उर्फ सलमान पुत्र नईम निवासी पुरकाजी थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश
2. विशाल पुत्र धीर सिंह निवासी कुआंहेड़ी थाना कोतवाली मंगलौर जिला हरिद्वार
3. सलमान पुत्र इस्लाम निवासी पुरकाजी थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश
—————————————-
*”बरामद मोटर साइकिल…..*
1- मो0सा0 विना नम्बर हिरो होण्डा रंग लाल- चै0न0-99्D19F03550
2-मो0सा0 विना नम्बर डिस्कबर रंग काला लाल- चै0न0 HR06N1715
3-मो0सा0 स्पे0 प्लस रंग काल-न0 UP 12AB-4621
4-मो0सा0 स्पे0 प्लस रंग सिल्वर-न0 UK08AN-5128
5-मो0सा0 हीरो स्प0 प्लस रंग काला-UK 17N 6799 (थाना भगवानपुर से चोरी)
6-मो0सा0 हीरो स्प0प्लस रंग काला UP10D-5733
7-मो0सा0 स्पे0 प्लस रंग काला- UP11E-4141
8- मो0सा0 सीडी डान रंग लाल- UA08D 4359
9- मो0सा0 हीरो स्प0 रंग काला UP11E 9333
10 -मो0सा0 हीरो स्प0 रंग काला UP 11G-3383
11 -मो0सा0 डिस्कबर रंग नीला- UA08 G-3592
12 मो0सा0 स्प्लेंडर न0 UP10D.4649
13 एक अदद चैसिस रंग काला- न0MBLJA05EMFSHH16147
—————————————-
*”पुलिस टीम……..*
1- प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी
2- व0उ0नि0 प्रमोद कुमार
3- उ0नि0 नवीन चौहान- चौकी प्रभारी नारसन
4-हे0कानि0 रियाज अहमद
5- का0 381 सुधीर
6-का0 45 देश दीपक बाली
7-का0 939 पंकज चौधरी
8-का0 राजेश देवरानी

उत्तराखंड