जहांगीर अली की टीम  ने कावड़ डयूटी में तैनात पुलिस/फोर्स व शिव भक्तों को नमकीन बिस्कुट के पैकेट व फल किये वितरित,,,

जहांगीर अली की टीम ने कावड़ डयूटी में तैनात पुलिस/फोर्स व शिव भक्तों को नमकीन बिस्कुट के पैकेट व फल किये वितरित,,,

जहांगीर अली की टीम  ने कावड़ डयूटी में तैनात पुलिस/फोर्स व शिव भक्तों को नमकीन बिस्कुट के पैकेट व फल किये वितरित,,,
कलियर।
अनवर राणा।
कावड़ यात्रा 2023 शुरू होने पर अनेक सामाजिक संगठन व राजनीतिक पार्टियों के लोगों के द्वारा शिव भक्तों की सेवा के लिये कावड़ पटरी व धनोरी इमलीखेड़ा भगवानपुर रोड़ पर भी भंडारों का आयोजन किया गया है।वहीं थाना कलियर क्षेत्र में डयूटी पर तैनात पुलिस/पेरामिल्ट्री फोर्स के जवानों सहित थाना अध्यक्ष जहांगीर अली व कलियर पुलिस के द्वारा कांवड़ लेकर अपने गंतत्व को जा रहे शिवभक्तों को फ्रूटी,जलजीरा,नमकीन,बिस्कुट व फल वितरित कर सेवा की गयी है।पुलिस द्वारा इस कार्य की शिव भक्त तो सराहना कर ही रहे हैं ,वही क्षेत्रवासी भी पुलिस द्वारा की जा रही शिवभक्तों की सेवा की चारो ओर प्रसंसा हो रही है।

उत्तराखंड