लहबोली स्कूल से 6 कुंतल चावल चोरी करने वाले तीन चोरों को मंगलौर पुलिस ने भेजा जेल
मंगलौर/रुड़की
अनवर राणा।
लहबोली सरकारी स्कूल से 6 कुंटल चावल चोरी करने वाले तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से चोरी किया गया चावल भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। दरअसल मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय लहबोली के प्रधानाध्यापक ने स्कूल की रसोई अज्ञात चोरों द्वारा 6 कुंटल चावल चोरी कर ले जाने के संबंध में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। मामले का संज्ञान लेते हुए मंगलौर कोतवाली प्रभारी महेश जोशी ने पुलिस टीम का गठन कर चोरों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जिनकी निशानदेही पर चोरी किया गया 6 कुंटल चावल भी बरामद कर लिया गया। इंस्पेक्टर महेश जोशी ने बताया कलीम पुत्र अनवर, खुर्शीद पुत्र वहीद व सुहेल पुत्र रोशन निवासी ग्राम लहबोली ने स्कूल से चावल चोरी किया था जिन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
—————————————-
*”पुलिस टीम…….*
1.व0उप निरी0 प्रमोद कुमार
2.म0उप0 सीमा
3. कांस्टे0 1210 सुशील
4. कांस्टे0 1512 अर्जुन
5. कांस्टे0सोहन मे