मुख्यमंत्री की मंजूरी पर मैन रोड़ से बालाजी तक बनेगी गाधारौना गांव में सड़क,,,भावना पांडेय

मुख्यमंत्री की मंजूरी पर मैन रोड़ से बालाजी तक बनेगी गाधारौना गांव में सड़क,,,भावना पांडेय

मुख्यमंत्री की मंजूरी पर मैन रोड़ से बालाजी तक बनेगी गाधारौना गांव में सड़क,,,भावना पांडेय

विधायक उमेश द्वारा बनवाया छोटा सड़क का टुकड़ा ग्रामवासियो के लिये नाकाफी,,,
रुड़की।
अनवर राणा।
जनता केबिनेट पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व लोक सभा हरिद्वार प्रतियाशी भावना पांडेय ने गाधारौना ग्राम की सड़क का आज पुनः निरीक्षण किया।उन्होंने ग्रामवासियो से पूछा कि यहां का विधायक सड़क क्यों नहीं बनवा रहा है ,तो ग्राम वासियो ने खानपुर विधायक पर वायदा खिलाफी का आरोप लगाया ओर उनके द्वारा प्रधान की बैठक से पीठ तक बनवाई सड़क के छोटे से टुकड़े से समस्या जस की तस बनी हुई बताई।भावना पांडेय ने ग्रामवासियो को बताया कि मैन रोड़ से पीठ तक का प्रस्ताव मेरे द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दिया गया है।उस प्रस्ताव को लोम निर्माण विभाग के बड़े अधिकारी मो0 आरिफ ने जेई को स्टीमेट बनाने के लिये भेजा है।उन्होंने कहा कि मैन रोड़ से पूरी सड़क बनाने का काम जल्द ही शुरू किया जायेगा।स्थानीय विधायक उमेश कुमार ने कोई काम मिलापनगर ढंढेरा में तो किया नहीं इस सड़क को क्या बनवायेगा वो सिर्फ जनता को गुमराह कर विधायक बन गया है।उसने क्षेत्र की जनता से किया कोई वायदा अभी तक नहीं कराया ओर न ही कुछ वो करा सकता।

उत्तराखंड