कावड़ मेला 2023 की व्यवस्थाओं का हरिद्वार पहुंच मजख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लिया जायजा,,,

कावड़ मेला 2023 की व्यवस्थाओं का हरिद्वार पहुंच मजख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लिया जायजा,,,

कावड़ मेला 2023 की व्यवस्थाओं का हरिद्वार पहुंच मजख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लिया जायजा,,,

9 जुलाई से दिनांक 17 जुलाई तक आवश्यक सेवाओं में प्रयुक्त वाहनों के अलावा सभी भारी वाहनों का शहर में प्रवेश पूर्णतः रहेगा प्रतिबन्धित ,,,

हरिद्वार।

अनवर राणा।

हरिद्वार में कावड़ियों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है।
गंगाजल लेने हरिद्वार पहुंचे शिवभक्त कावड़ियों पर तीन दिन पहले एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन और एसएसपी अजय सिंह ने हेलीकॉप्टर में सवार होकर पूरे कावड़ मेला क्षेत्र का भ्रमण किया और जगह-जगह पर कांवड़ यात्रियों पर पुष्प वर्षा की थी। शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी हरिद्वार पहुंचे और जिलाधिकारी धीराज सिंह गबर्याल व एसएसपी अजय सिंह से कांवड़ मेले की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। सीएम धामी ने पुलिस की ओर से कांवड़ यात्रियों के लिए उनकी यात्रा को यादगार बनाने के लिए बनाए गए सेल्फी प्वाइंट में फोटो भी खिंचाया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व कैबिनेट मंत्री और हरिद्वार विधायक मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, महामंत्री आशुतोष शर्मा, उपाध्यक्ष विकास तिवारी, पूर्व महापौर मनोज गर्ग, पूर्व विधायक सुरेश राठौर और संजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।
———-
आज रात से आम यातायात के लिए बंद हो जाएगा हाईवे
हरिद्वार: एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि हरिद्वार में यातायात का दवाब अधिक होने पर दिल्ली मेरठ की तरफ से आने वाले समस्त वाहनो को नंगला इमरती सर्विस लेन एनएच 334 से लंढौरा लक्सर होते हुए हरिद्वार को भेजा जायेगा। पंजाब सहारनपुर से हरिद्वार जाने वाले वाहनो को भगवानपुर एनएच-344 से बिझौली अब्दुल कलाम चौक – नंगला इमरती सर्विस लेन से लंढौरा लक्सर होते हुए हरिद्वार को भेजा जायेगा। देहरादून एंव पर्वतीय क्षेत्रो की तरफ जाने वाले समस्त वाहनो को रामपुर तिराहा, मुजफ्फरनगर यूपी से डायवर्ट कर देवबन्द- गागलहेडी मोहंड होते हुए देहरादून एवं पर्वतीय क्षेत्रो को भेजा जायेगा। नजीबाबाद एंव कुमांऊ की तरफ जाने वाले समस्त वाहनो को विलासपुर तिराहा से डायवर्ट कर मीरापुर – बिजनौर होते हुए नजीबाबाद – कुमाऊं क्षेत्रो को भेजा जायेगा। सामान्य दिनों में नजीबाबाद एंव कुमांऊ की तरफ जाने वाले समस्त वाहनो को नंगला इमरती सर्विस लेन एनएच 334 से लढौंरा लक्सर- बालावाली से बिजनौर होते हुए नजीबाबाद – कुमांऊ क्षेत्रो को भेजा जायेगा। दिल्ली मेरठ मुजफ्फरनगर से देहरादून जाने वाले समस्त वाहनो को बिझौली सर्विस लेन अब्दुल कलाम चौक- भगवानपुर एनएच -344 से मण्डावर मोहंड होते हुए देहरादून एवं पर्वतीय क्षेत्रो को भेजा जायेगा। एसपी यातायात रेखा यादव ने बताया कि आठ जुलाई तक आवश्यक सेवाओं में प्रयुक्त होने वाले वाहनों के अतिरिक्त सभी भारी वाहनों का प्रातः 05.00 बजे से रात्रि 11 बजे तक शहर में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। 9 जुलाई से दिनांक 17 जुलाई तक आवश्यक सेवाओं में प्रयुक्त वाहनों के अलावा सभी भारी वाहनों का शहर में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। 08 जुलाई यानि आज रात से 15 जुलाई तक कांवड मेले में आने वाले सभी छोटे / बड़े वाहनों का पार्किंग स्थलों के लिए डायवर्जन किया जायेगा । 08 जुलाई से ही जनपद सीमा से हरिद्वार शहर की तरफ प्रवेश करने वाले सभी छोटे बड़े वाहनों का वैकल्पिक मार्गों से डायवर्जन किया जायेगा।

उत्तराखंड