भारी वर्षा से किसानों के नुकसान व जल भराव की समस्या के समाधान का लक्सर विधायक ने मोके पर पहुंच क्षेत्रवासियों को दिया भरोसा,,,
रुड़की/लक्सर
अनवर राणा।
लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो जाने व क्षेत्र में जलभराव की स्थिति का लक्सर विधायक हाजी मौ0 शहजाद ने मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जल भराव के कारणों का जायजा लिया ओर क्षेत्रवासियों को विश्वास दिलाया कि कावड़ यात्रा समाप्त होने पर जिला अधिकारी के साथ दोबारा मोके का निरीक्षण किया जायेगा आज इसलिये जिला अधिकारी मोके पर नहीं आ सके क्योंकि कावड़ यात्रा चरम पर है ओर सभी अधिकारी उसको सकुशल सम्पन कराने में व्यस्त है।उन्होंने कहा कि लक्सर मील के पास बना हुआ नाला नाकाफी साबित हो रहा है अगर उसके बराबर में दूसरा नाला बन गया तो इस समस्या का परमानेंट हल निकल जायेगा।उन्होंने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि जल्द ही इस समस्या का हल हो जायेगा।