डाक कावड़ की भागमभाग में एक कावड़िये को खून बहने से बेहोशी की हालत में उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह ने भिजवाया अस्पताल,,,
रुड़की:
अनवर राणा।
डाक कांवड़ की भागमभाग में एक कांवड़िया बेहोशी की हालत पड़ा मिला। जिसके कान से खून बह रहा था। पास ही डयूटी पर मौजूद उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह को जैसे ही सूचना मिली तो उन्होंने तत्काल दो होमगार्ड की सहायता से मौके पर पहुँचकर घायल कांवड़िए को पास के अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए रुड़की सिविल अस्पताल रैफर कर दिया। कांवड़ मेले में कोर कॉलेज तिराहे पर ड्यूटी कर रहे उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह को सूचना मिली कि मंगलौर की ओर जाने वाले फ्लाईओवर पर एक कांवड़िया बेहोशी की हालत में पड़ा है। सूचना पर उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह तत्काल दो होमगार्ड चंदन सिंह व शिवलाल को साथ लेकर मौके पर पहुँचे जहा अन्य कांवड़ियों का जमावड़ा लगा था, बेहोश कांवड़िया सड़क पर पड़ा था और उसके कान से भी खून बह रहा था। जिसको लेकर अन्य मौजूद कांवड़िए आक्रोशित थे। उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह ने तत्काल प्राइवेट वाहन से घायल कांवड़िए को पास के अस्पताल भिजवाया और अन्य आक्रोशित कांवड़ियों को शांत कराते हुए उन्हें अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना किया। उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह ने बताया घायल कांवड़ियों की हालत को गंभीरत देखते हुए उसे रुड़की सिविल अस्पताल रेफर किया गया है। कांवड़िए की तलाशी लेने पर ऐसा कोई सामान नही मिला जिसकी उससे पहचान हो सके। फिलहाल घायल कावड़िये को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी शिनाख्त के लिए पहचान करने के प्रयास किए जा रहे है।रुड़की: डाक कांवड़ की भागमभाग में एक कांवड़िया बेहोशी की हालत पड़ा मिला। जिसके कान से खून बह रहा था। पास ही डयूटी पर मौजूद
उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह को जैसे ही सूचना मिली तो उन्होंने तत्काल दो होमगार्ड की सहायता से मौके पर पहुँचकर घायल कांवड़िए को पास के अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए रुड़की सिविल अस्पताल रैफर कर दिया।
कांवड़ मेले में कोर कॉलेज तिराहे पर ड्यूटी कर रहे उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह को सूचना मिली कि मंगलौर की ओर जाने वाले फ्लाईओवर पर एक कांवड़िया बेहोशी की हालत में पड़ा है। सूचना पर उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह तत्काल दो होमगार्ड चंदन सिंह व शिवलाल को साथ लेकर मौके पर पहुँचे जहा अन्य कांवड़ियों का जमावड़ा लगा था, बेहोश कांवड़िया सड़क पर पड़ा था और उसके कान से भी खून बह रहा था। जिसको लेकर अन्य मौजूद कांवड़िए आक्रोशित थे। उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह ने तत्काल प्राइवेट वाहन से घायल कांवड़िए को पास के अस्पताल भिजवाया और अन्य आक्रोशित कांवड़ियों को शांत कराते हुए उन्हें अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना किया। उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह ने बताया घायल कांवड़ियों की हालत को गंभीरत देखते हुए उसे रुड़की सिविल अस्पताल रेफर किया गया है। कांवड़िए की तलाशी लेने पर ऐसा कोई सामान नही मिला जिसकी उससे पहचान हो सके। फिलहाल घायल कावड़िये को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी शिनाख्त के लिए पहचान करने के प्रयास किए जा रहे है।