उत्तरीखण्ड गंगनहर व तहसील प्रशासन के किसी कर्मचारी व अधिकारी के मौके पर नुकसान का जायजा लेने न पहुंचने से किसान परेशान,,,

लगातार हो रही बारिश व सोनाली नदी एवं रात्माउ नदी के उफान से किनारे के भूमिहीन पट्टेधारकों व किसानों को झेलनी पड़ रही दोहरी मार,,,

उत्तरीखण्ड गंगनहर व तहसील प्रशासन के किसी कर्मचारी व अधिकारी के मौके पर नुकसान का जायजा लेने न पहुंचने से किसान परेशान,,,
रुड़की।
अनवर राणा।
लगातार हो रही बारिश से क्षेत्र की नदियों ने रौद्र रूप धारण कर क्षेत्र के किसानों को भारी नुकसान पहुंचाया है। किसानों व पट्टेधारकों की फसल तो नदी के भाव मे चली ही गयी लेकिन उनकी जमीन भी बह जाने के कारण गरीब किसानों को दोहरी मार झेलने पर मजबूर होना पड़ रहा है। राज्य सरकार द्वारा आपदा पीड़ित मुआवजा देने के एलान के बावजूद अभी तक सोनाली नदी पूर्वी व पश्चमी भाग के उत्तरीखण्ड सिचाई विभाग से भूमिहीन किसानों को मिले पट्टेधारकों की फसलों व भूमि को चिन्हित करने के लिये नहीं पहुंच रहे है।जिससे गंगनहर यूपी विभाग के पट्टेधारकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।वही जिन भूमिधर किसानों की जमीन व फसल सोनाली नदी व रात्माउ नदी की झपेट में बह गई है उनकी भी कोई सुध तहसील प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी नही ले रहे है जिससे किसानों व पट्टेधारकों को बच्चों के पालन पोषण में भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ने पर मजबूर होना पड़ रहा है ओर उत्तरीखण्ड गंगनहर व तहसील प्रशासन कोई सुध लेता नजर नही आ रहा है।

उत्तराखंड