एसडीएम लक्सर के साथ बैठक कर विधायक ने क्षेत्र में बाढ़ राहत कार्यो को तुरन्त शुरू करने के निर्देश दिये,,,
आपदा ग्रस्त कई गांव का दौरा कर लक्सर विधायक ने टीम के साथ पीड़ितों को खाने के पैकेट वितरित किये,,,
लक्सर।
अनवर राणा।
जनपद हरिद्वार में बरसात ने भारी तबाही मचाई हुई है जिससे किसानों सहित मजदूर एवं अनेक वर्ग प्रभावित हुवे है।लक्सर क्षेत्र में कई कई फुट गांव के अंदर पानी भरने से जहां ग्रामीणों का नुकसान भी अत्यधिक हुवे है ,वही खाने के लिये भी ईंधन न होने की वजह से लाले पड़े हुवे है।आज स्थानीय विधायक हाजी मौ0 सहजाद की टीम ने बाढ़ प्रभावित कई इलाकों का अपनी टीम के साथ निरीक्षण किया ,इसके बावजूद भी लक्सर विधायक सहजाद ने उपजिला अधिकारी लक्सर के साथ बैठक कर राहत कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये।बाढ़ प्रभावित लोगों के लिये रसोई का इंतजाम कर खाने के पैकेट व खाद्यय सामग्री ट्रेक्टर ट्राली में भरकर जगह जगह वितरित कराई गयी।उन्होंने क्षेत्र वासियो को विश्वास दिलाया की मेरी विधान सभा मे प्रभावित लोगों को हर सम्भव मदद मिलेगी।