जानिये:- उमेश कुमार को भावना पांडेय ने क्यों षड्यंत्र से बाज आने की दी चेतावनी,,,

जानिये:- उमेश कुमार को भावना पांडेय ने क्यों षड्यंत्र से बाज आने की दी चेतावनी,,,

जानिये:- उमेश कुमार को भावना पांडेय ने क्यों षड्यंत्र से बाज आने की दी चेतावनी,,,

7 व्यक्ति ओर 66 रोटी चार्ज ,यही था  रेस्टोरेंट स्वामी और भावना पांडेय का विवाद,,,

रुड़की।
अनवर राणा।
आपको बता दे कि 13 जौलाई 2023 को जेसीपी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष /लोकसभा प्रतियाशी भावना पांडेय गोलभट्ठा ,मिलापनगर ,भगवानपुर ,चन्दनदपुर आदि जलभराव क्षेत्र का भृमण कर रही थी,उस समय उसके साथ 10 लड़को की जेसीपी गौरीला टीम भी थी ओर कुछ मीडिया के साथी लोग भी थे। इस दौरान लंढोरा में एक रेस्टोरेंट पर घर से बना हुआ खाना खाया ओर 7 थाली खाना रेस्टोरेंट मलिक से लिया गया 10 पानी की बोतलें भी ली गयी थी,जिसका पेमेंट भावना पांडेय ने किया लेकिन विवाद इस बात को लेकर हुआ कि 7 व्यक्ति 66 रोटी कैसे खा गये क्योंकि रेस्टोरेंट मालिक झूठ बोलकर झगडा करने पर उतारू था क्योंकि वो विधायक उमेश कुमार का नाम बार बार ले रहा था।इस पूरे मामले की उस विधायक के लोगों ने ही वीडियो वायरल कर भावना पांडेय को बदनाम करने की कोशिश की है यह सब जेसीपी राष्ट्रीय अध्यक्ष भावना पांडेय ने बताया।उन्होंने कहा कि में नारसन से लेकर देहरादून तक बड़े बड़े होर्डिंग पर लाखों खर्च कर सकती हूं ओर लगातार गरीब पीड़ित लोगों की मदद के लिये क्षेत्र में काम कर रही हूं क्या में रेस्टोरेंट मालिक का पेमेंट नहीं कर सकती,,,? उन्होंने इस सम्बंध में वीडियो में ही मीडिया को दिए इन्टरविव में विधायक उमेश को षड्यंत्र कारी व ब्लेकमेलर बताते हुवे चेतावनी दी कि उमेश या तो अपने षड्यंत्र से बाज आजा नहीं में उत्तराखण्ड की बेटी हूँ मै छोड़ने वाली नहीं हूं।

उत्तराखंड