वन क्षेत्रीय अधिकारी ने ग्रामवासियो को दहशत में होने पर मगरमछ पकड़ने के लिये मोके पर लगाई टीम,,,

वन क्षेत्रीय अधिकारी ने ग्रामवासियो को दहशत में होने पर मगरमछ पकड़ने के लिये मोके पर लगाई टीम,,,

वार्ड 3 के कर्मठ सभासद नाजिम त्यागी ने तालाब से मगरमछ पकड़ने को वनक्षेत्रीय अधिकारी को दिया ज्ञापन,,,

वन क्षेत्रीय अधिकारी ने ग्रामवासियो को दहशत में होने पर मगरमछ पकड़ने के लिये मोके पर लगाई टीम,,,

कलियर।
अनवर राणा।
पिरान कलियर वार्ड 3 में तालाब के अंदर मगरमछ दिखाई देने से कई दिनों से क्षेत्रवासियों में दहशत बनी हुई है।हालांकि मगरमछ को पकड़ने के लिये कई दिन से ही वनविभाग के कर्मचारियो द्वारा तालाब किनारे पिंजरा भी लगाया गया है।लेकिन मगरमछ पिंजरे में नही आ रहा है। पिरान कलियर नगर पंचायत के कर्मठ सभासद नाजिम त्यागी ने आज वनक्षेत्रीय अधिकारी राठी को ज्ञापन देकर तुरन्त मगरमछ पर काबू करने की मांग वन अधिकारियों से की है।वन अधिकारी रुड़की ने तुरन्त ही वन टीम गठित कर तालाब के पास छोड़ी गई है ताकि मगरमछ पर काबू कर ग्रामवासियो को हो रही दहशत को कम किया जा सके।इस सम्बंध में ज्ञापन देने वालों में रामपाल,रफी,नवनीत कश्यप,आरिफ,मुन्नामलिक,जान ,हसीब,नसीम आदि लोग मौजूद रहे।

उत्तराखंड