शहजाद विधायक के जिला अधिकारी से आग्रह पर उपजिला अधिकारी लक्सर ने अधीनस्थों के साथ मौके पर पहुंच बन्द पड़े नाले की कराई खुदाई शुरू,,,

सांसद निशंक ने ढंढेरा मिलापनगर बस्ती से बेरंग लौटने के बाद अधिकारियों पर क्यों उतारा गुस्सा,किस पर लगाया गुंडागर्दी व नाटकबाजी करने का आरोप,,,
विधायको से लेकर पूर्व विधायको व रहे प्रतियासियो तथा जेसीपी नेता भावना पांडेय ने जनता की मदद को बढ़ाये कदम,,,
रुड़की।
अनवर राणा।
उत्तराखण्ड प्रदेश में हो रही लगातार भारी बरसात से आई प्राकृतिक आपदा ने प्रदेश भर में भारी तबाही मचाई है।आपदा का असर किसान से लेकर मजदूर,व्यापारी,रेडी,ठेला लगाकर गुजर बसर करने वाले से लेकर सभी वर्गों का हुआ है।वहीं लक्सर जंक्शन पर दो तीन फीट पानी बहने तथा बस्तियों सहित बाजार में जलभराव होने से जनता का बड़ा नुकसान हुआ है।लक्सर विधायक हाजी सहजाद के द्वारा लगातार क्षेत्र का निरीक्षण कर अधिकारियों से मोके पर बुलाकर नुकसान का आंकलन कराया जा रहा।वहीं जलभराव के कारणों का भी पता लगाकर उस समस्या का समाधान शीघ्र होता धरातल पर दिखाई दे रहा है। लक्सर विधायक ने जिला अधिकारी से मिलकर पूर्व निर्मित नाले को खुलवाने की मांग की थी,जिस कारण जलभराव क्षेत्र व नाला बन्द होने का उपजिला अधिकारी व नगरपालिका अधिशासी अधिकारी था इंजीनियरो को साथ लेकर नाला खुदवाने का कार्य शुरू कराया गया है। विधायक सहजाद का कहना है कि अतिशीघ्र ही शमसान घाट के पास जलभराव के समाधान को भी कराया जायेगा। आपदा में जनपद के सभी विधायक समाजसेवी संस्थाए आपदा पीड़ित लोगों की सहायता कर रहे है।वहीं जनपद दो विधान सभा क्षेत्रो में जलभराव ,तटबन्द टूटने से जिनमे लक्सर व खानपुर क्षेत्र के किसानों से लेकर हर वर्ग के लोगो को भारी नुकसान हुआ है। जिला प्रशासन भी राहत कार्यो में जुटा है तो वहीं विधायक हाजी सहजाद अपने क्षेत्र की जनता को आपदा व जलभराव से निजात दिलाने का भरसक प्रयास कर रहे है।दूसरी तरफ खानपुर क्षेत्र के पूर्व चार बार के विधायक कुंवर प्रणव सिंह ,प्रतियाशी रही व भाजपा नेत्री रानी देवयानी व बसपा के टिकट पर प्रतियासी रहे चौ0 रविन्द्र पनियाला सहित राज्य आंदोलनकारी रही जेसीपी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष भावना पांडेय भी दिनरात आपदा ग्रस्त लोगों की मदद कर रहे है।वैसे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी दो दिन पहले पानी मे बैठकर फोटो खिंचवाकर बेरंग वापिस चले गये है तो वहीं दो दिन पूर्व वर्तमान सांसद पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ढंढेरा ,मिलापनगर में आपदा पीड़ित जनता व जलभराव का निरीक्षण करने अपनी टीम के साथ पहुंचे तो वहां के कुछ लोगों ने उनके अब तक न पहुंचने पर नाराजगी जताई ओर उनके खिलाफ नारेबाजी की , हालांकि उन्होंने इस नाराजगी का गुस्सा अधिकारियों पर उतारा ओर अधिकारियों को निर्देश दिये कि यहां पर किसी की गुंडा गर्दी नहीं चलेगी ,उन्होंने कहा कि यहां कोई विधायक है जो भाजपा कार्यकर्ताओं को गुंडागर्दी दिखाता है ऐसा बर्दास्त नहीं किया जायेगा प्रदेश ओर देश मे भजपा की सरकार चल रही है जिसका मैन उद्देश्य गुंडागर्दी खत्म करना है।

