13 वर्षो से अभी तक नहीं बना नाला, वार्ड नं01 की जनता जलभराव होने से झेल रही परेशानी,,,

13 वर्षो से अभी तक नहीं बना नाला, वार्ड नं01 की जनता जलभराव होने से झेल रही परेशानी,,,

13 वर्षो से अभी तक नहीं बना नाला, वार्ड नं01 की जनता जलभराव होने से झेल रही परेशानी,,,

शहर विधायक हर वर्ष बरसात में नाले की नाप तोल करा कर उसकी स्वीकृति कराने के देते है झूठे आश्वासन,,,

रुड़की।‌

अनवर राणा।

नगर निगम रुड़की के वार्ड नंबर 1 शेरपुर जो रुड़की विधानसभा क्षेत्र का रुड़की से सटा हुआ गांव है में पिछले 13 वर्षों से विधायक बत्रा  हाईवे से होता हुआ नाला जो शेरपुर व उससे सटी हुई नवविकसित कालोनियों की लाइफ लाइन है।नाला दूसरी ओर निकलकर सोलानी नदी में गिर सकता था आज 13 वर्षों के बाद भी विधायक प्रदीप बत्रा हाइवे से सटे नाले का निर्माण नहीं करा पाए और हर वर्ष बरसात में नाले की नाप तोल करा कर उसकी स्वीकृति कराने के झूठे आश्वासन देते रहे लेकिन नाला नहीं बनवाया ?यही वजह रही कि नाला न बनने के कारण बरसाती पानी से गांव शेरपुर की सड़कें व सैंकड़ों बीघा खेतों में खड़ी फसलें डूब कर तबाह हो गई है। गांव शेरपुर के भाजपा ,आर एस एस से जुड़े जिम्मेदार लोग भी विधायक के बार बार दिए जा रहे झूठे आश्वासन का विरोध नहीं कर पा रहे हैं। गांव वालों का कहना है कि यदि विधायक बत्रा 13 वर्ष पूर्व हाईवे से लगता हुआ शेरपुर का नाला बनवाकर हाईवे के दूसरी ओर बह रही सोलानी नदी में डलवा देते तो आज शेरपुर गांव व उसके खेतों की फसलें ना डूबती ? अब गांव के हालात और बद से बद्तर होते जा रहे हैं। झूठी घोषणाओं के माहिर विधायक प्रदीप बत्रा के साथ साथ उनसे जुड़े जिम्मेदार लोगों के खिलाफ भी गांव व कालोनीवासियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है ? चित्रों में गांव शेरपुर के ताजा हालात आप देख सकते हैं।

उत्तराखंड