पार्षद की सूचना देने वाले को मिलेगा 25 हजार का इनाम, नाम रखा जाएगा गोपनीय….

पार्षद की सूचना देने वाले को मिलेगा 25 हजार का इनाम, नाम रखा जाएगा गोपनीय….

पार्षद की सूचना देने वाले को मिलेगा 25 हजार का इनाम, नाम रखा जाएगा गोपनीय….

आपदा राहत कार्य मे बांधा उतपन्न करने, व सरकारी मुलाजिम से मारपीट करने का है आरोप…..

रुड़की:

अनवर राणा।

जलभराव से प्रभावित साउथ सिविल लाइन क्षेत्र में राहत और बचाव कार्य के लिए पहुंची रुड़की तहसील टीम के साथ पार्षद और उसके साथियों ने अभद्रता की थी जिस संबंध में रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में रजिस्ट्रार कानूनगो पद पर तैनात विजेन्द्र कुमार की तहरीर पर पार्षद सचिन चौधरी शुभम व अन्य अज्ञात के ख़िलाफ़  मारपीट, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए आपदा राहत उपकरणों को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था। तभी से उत्तराखंड रजिस्ट्रार कानूनगो संघ ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार किया हुआ था। पुलिस भी लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। अब पुलिस ने मुख्य आरोपी सचिन चौधरी की सूचना देने वाले को 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की है। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी टीमें रवाना की गई है जो संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया राजकीय कार्यों में बाधा बनना गंभीर अपराध है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मुख्य आरोपी सचिन चौधरी (पार्षद) की सूचना देने पर नाम गोपनीय रखते हुए सूचना देने वाले को 25 हजार का ईनाम दिया जाएगा।

 

उत्तराखंड