चमौली में हुई घटना दुर्घटना नहीं, बल्कि ऊर्जा विभाग की चूक से मर्डर ,,,हरक सिंह रावत
सेकड़ो समर्थकों के साथ डोईवाला में मौन व्रत रख,घटना की जिम्मेदारी लेकर मुख्यमंत्री से मांगा इस्तीफा,,,
हरिद्वार।
अनवर राणा।
पूर्व केबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने लोक सभा क्षेत्र हरिद्वार की डोईवाला विधानसभा में चमोली में हुई दर्दनाक घटना को लेकर सैकड़ों समर्थकों के साथ मौन व्रत रख धरना दिया गया।वहीं हरक सिंह रावत पूर्व मंत्री व कोंग्रेस के वरिष्ठ नेता ने इस घटना की जिम्मेदार प्रदेश की भाजपा सरकार व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बताया।उन्होंने कहा कि ऊर्जा विभाग की जिम्मेदारी भी क्योंकि स्वयं मुख्यमंत्री ही सम्भाल रहे है।इसलिये मुख्यमंत्री के अंदर अगर थोड़ी सी भी नैतिकता बची हो तो उनको तुरन्त इस्तीफा दे देना चाहिये।उन्होंने सरकार से मृतको के आश्रितों को 25 लाख मुआवजा देने की मांग सरकार से की है।उन्होंने कहा कि ऊर्जा विभाग के जो भी कर्मचारी इस दुर्घटना के जिम्मेदार हों उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का कार्य प्रदेश की सरकार को करना चाहिये।पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत का कहना है कि यह दुर्घटना नहीं बल्कि मर्डर है इसमें जो भी दोषी हो उसके ऊपर त्रुटी का नहीं हत्या का मुकद्दमा चलना चाहिये।उन्होंने कहा कि चमोली जिले में हुई दर्दनाक घटना ने वाकई झकझोर करके रख दिया हैं । इस तरह की घटनाएं जो हमें समय-समय पर सुनने को मिलती है लेकिन फिर भी हम सबक नहीं ले पाते हैं इस घटना मे विभाग की लापरवाही साफ तौर में नजर भी आ रही है।उन्होंने कहा कि सरकार को इसकी कड़ी से कड़ी जांच करा कराकर जिसकी भी लापरवाही सामने आए कार्रवाई करनी चाहिए सभी मृतकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दे तथा उनके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की हम ईश्वर से कामना करते हैं।