वार्ड 2 में कब्रिस्तान के निकट जनाजे की नमाज पढ़ने के स्थान की बाउंड्री व इंटरलॉकिंग निर्माण का फीता काट कर अध्यक्ष प्रतिनिधि ने किया आगाज,,,
कलियर।
अनवर राणा।
नगर पंचायत पिरान कलियर के बेड़पुर गांव के लोगों को जनाजे की नमाज पढ़ने के लिये कोई जगह मुकर्रर न होने से पिछले काफी वर्षो से परेशानियों का सामना करने पर मजबूर होना पड़ता था,इस परेशानी को देखते हुवे ग्राम के कुछ लोगों ने पूरे गांव में घर घर से पैसा इक्कठा कर शाहजी पीर कब्रिस्तान के निकट ही उस एकत्रित किये गए पैसे से एक जमीन का टुकड़ा खरीद कर जनाजे की नमाज पढ़ने की जगह मुकर्रर की गई है। उस जगह के भराव वगेरा के कार्यो के बाद उसकी चारों तरफ की तीन तीन फीट बॉण्डरी व पूरे हिस्से पर इंटरलॉकिंग पक्का निर्माण कराने की हरी झंडी आज नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सफक्कत अली ने मौजिज लोगों के साथ फीता काट कर किया। सफक्कत अली ने बताया कि जनाजे की नमाज पढ़ने की जगह की चारो तरफ सड़क से तीन फीट ऊंची बॉण्डरी होगी और अंदर इंटरलॉकिंग का निर्माण कर इस पूरी जगह को पक्का किया जायेगा।इस मौके पर हाजी शमशाद शाह,डीलर सत्तार त्यागी,अय्यूब ठेकेदार ,सभासद मोहसीन व भूरा सभासद वार्ड 2 के प्रतिनिधि,तजम्मुल शाह व दीन मौ0 त्यागी ,शाह मनव्वर अली सहित काफी लोग मौजूद रहे।