जानिये:-ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर केबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल मुरादाबा,भावना पांडेय जिंदाबाद,,,
बिल्डोजर की कार्यवाही पर आइडीपीएल कॉलोनी वासियो ने भावना पांडेय के नेतृत्व में किया जोरदार प्रदर्शन,,,
हरिद्वार।
अनवर राणा।
हरिद्वार से लोकसभा प्रतियासी जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडेय के नेतृत्व में आइडीपीएल कॉलोनी वासियो ने बोल्डोजर की कार्यवाही का विरोध कर प्रदर्शन किया।आइडीपीएल कॉलोनी वासियो का धरना कई दिनों से लगातार चल रहा है।उनकी मांग यह है कि 40 साल से हम यहां पर रह रहे है ओर हमारा फंड वगेरा भी नहीं मिला है ,जिससे हम अपना आशियाना कहीं और बना सके।
प्रशासन आज भारी पुलिस फोर्स के साथ धरना स्थल पर पहुंचा तो कॉलोनी वासियो के हाथपैर फूल गये। आननफानन में जेसीपी की अध्यक्ष भावना पांडेय व महापौर अनिता ममगई ने मौके पर पहुंचकर स्थिति Zero संभालते हुवे प्रशासन के लोगो से बात की। इसी बीच रिषीकेश रेलवे स्टेशन पर केबिनेट मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल की जानकारी मिली तो प्रदर्शन कारियो ने रेलवे स्टेशन पहुंच कर प्रेमचन्द अग्रवाल मंत्री से मिलने की इजाजत चाही लेकिन मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने मिलने से मना कराया तो प्रदर्शनकारी कॉलोनी वासियो ने जमकर प्रेमचन्द मुर्दाबाद ओर भावना पांडेय जिंदाबाद के नारे लगाये। वहीं सत्ता पक्ष व विपक्ष के किसी भी नेता के द्वारा आइडीपीएल कॉलोनी वासियो की कोई सुध नहीं लिये जाने से कॉलोनी वासियो में रोष उतपन हो रहा है।