केंद्र सरकार द्वारा तय मुआवजा काफी कम,प्रदेश सरकार आंकलन कर मुआवजा बढ़ाने के कर रही प्रयास,,,गणेश जोशी केबिनेट मंत्री

केंद्र सरकार द्वारा तय मुआवजा काफी कम,प्रदेश सरकार आंकलन कर मुआवजा बढ़ाने के कर रही प्रयास,,,गणेश जोशी केबिनेट मंत्री

केंद्र सरकार द्वारा तय मुआवजा काफी कम,प्रदेश सरकार आंकलन कर मुआवजा बढ़ाने के कर रही प्रयास,,,गणेश जोशी केबिनेट मंत्री

कृषि मंत्री पहुँचे आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने, किसानों को हर सभव मदद का आश्वासन..

मंगलौर:

तसलीम।

इस बार लगातार हुई भारी बारिश के कारण जनपद हरिद्वार में आपदा ग्रस्त क्षेत्रो में अधिकतर किसानों की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है। जनपद हरिद्वार क्षेत्र कृषि बहुमूल्य क्षेत्र है। बाढ़ के चलते किसानों की फसलों का निरीक्षण करने के लिए उत्तराखण्ड सरकार के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने मंगलौर क्षेत्र के आपदा ग्रस्त कई गाँव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आपदा से पीड़ित लोगो को आश्वासन दिया की धामी सरकार उनके साथ है। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा की किसान हमारा अन्नदाता है। किसानों की समस्सया जानने के लिए बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रो का जायजा लिया जा रहा है, जिससे किसानों की हर सम्भव मदद की जाए। उन्होंने बातया की धामी सरकार ने किसानों के 3 महीने के बिजली के बिल माफ कर दिए हैं। कृषि श्रण पर भी बैंकों की रिकवरी पर तीन माह के लिए रोक लगा दी है। उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र को आपदा ग्रस्त घोषित किया गया है, और भारत सरकार के जो मानक हैं उनके अनुरूप मदद की जा रही है साथ ही केंद्र सरकार द्वारा तय मुआवजा काफी कम है प्रदेश सरकार इसमें व्रद्धि करेगी। उन्होंने कह वह अपने सेकेट्री को भेजेंगे और नुकसान का आंकलन कराकर किसानों की भरपूर मदद करेंगे।

उत्तराखंड