एचआरडीए की स्वीकृति के बिना निर्मित सचिन चौधरी की दुकान/सापिंग काम्पलेक्स पर किया नोटिस चस्पा,,,

एचआरडीए की स्वीकृति के बिना निर्मित सचिन चौधरी की दुकान/सापिंग काम्पलेक्स पर किया नोटिस चस्पा,,,

एचआरडीए की स्वीकृति के बिना निर्मित सचिन चौधरी की दुकान/सापिंग काम्पलेक्स पर किया नोटिस चस्पा,,,

सील करने की कार्यवाही की तैयारी में एचआरडीए,,,

रुड़की:
अनवर राणा।

रुड़की रजिस्ट्रार कानूनगों से मारपीट करने वाले आरोपी पार्षद के ख़िलाफ़ रुड़की एचआरडीए ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है। दिल्ली रोड स्थित आरोपी पार्षद सचिन चौधरी की दुकान/सापिंग काम्पलेक्स जो कि बिना एचआरडीए की स्वीकृति के निर्मित किया गया है को नोटिस जारी किया गया है। साथ ही दिल्ली रोड स्थित एक अन्य दुकान जो बिना नक्शा पास कराए बनायी जा रही है उसको भी बन्द कराकर निर्माणाधीन भवन को सील किए जाने की कार्यवाही के आदेश पारित किए गए है। हाल ही में लगातार हुई बारिश के कारण जगह जगह जलभराव की समस्या उतपन्न हुई थी, रुड़की में सबसे ज्यादा खराब हालत साउथ सिविल लाइन के थे, बारिश रुकने के बाद भी साउथ सिविल लाइन में भारी पानी भरा हुआ था, जिसको लेकर राजनीति भी गरमाई हुई है। पानी निकासी के लिए रुड़की तहसील की टीम साउथ सिविल लाइन में काम कर रही थी, आरोप है कि इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद सचिन चौधरी व शुभम चौधरी समेत अन्य लोगों ने रजिस्ट्रार कानूनगो बिजेंद्र कुमार के साथ मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देते हुए राजकीय कार्य मे बाधा डाली और आपदा राहत उपकरणों को क्षतिग्रस्त किया था। पीड़ित कानूनगों की तहरीर पर पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। वही फरार मुख्य आरोपी सचिन चौधरी (पार्षद) की सूचना देने वाले को 25 हजार के इनाम की घोषणा भी की हुई है, लेकिन अभी तक आरोपी सचिन चौधरी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। अब आरोपी सचिन चौधरी के ख़िलाफ़ रुड़की एचआरडीए ने भी मोर्चा खोल दिया है। एचआरडीए विभाग की ओर से धारा-27 के तहत आरोपी सचिन चौधरी (पार्षद) की दिल्ली रोड स्थित दुकान/शॉपिंग काम्पलेक्स जो कि बिना एचआरडीए की स्वीकृति के निर्मित किया गया है उसे नोटिस जारी किया गया है। इसके साथ ही दिल्ली रोड स्थित एक अन्य दुकान जो बिना नक्शा पास कराए बनाई जा रही है उसे भी बन्द कराकर निर्माणाधीन भवन को सील किए जाने की कार्यवाही के आदेश किए गए है।

उत्तराखंड