सोलानी नदी के द्वारा अत्यधिक हो रहे तटबंद कटाव से क्षेत्रवासियों को बना खतरा,,,

सोलानी नदी के द्वारा अत्यधिक हो रहे तटबंद कटाव से क्षेत्रवासियों को बना खतरा,,,

सोलानी नदी के द्वारा अत्यधिक हो रहे तटबंद कटाव से क्षेत्रवासियों को बना खतरा,,,

विभागीय अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच विधायक सहजाद ने किया निरीक्षण,,,

रुड़की/लक्सर

अनवर राणा

पिछले तीन हफ़्तों में लगातार हुई बारिश ने किसानों की जमीनों का कटाव व फसलों को बड़ा नुकसान पहुंचाया है।लक्सर विधायक मौ0 सहजाद ने सीएम व मंत्रियों सहित सरकार को जगाते हुवे सरकार द्वारा दिये जा रहे मुआवजे को नाकाफी बताया।क्योंकि किसान की लागत ही मुआवजे से दस गुना अधिक आ जाती है तो ऐसे में सरकार द्वारा कोई ठोस नीति बनाकर किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग स्थानीय विधायक कर चुके है,लेकिन सरकार में बैठे लोग किसानों के प्रति कोई गम्भीरता दिखाई नही दे रही है। सोमवार को लक्सर विधायक ने ग्राम लादपुर के निकट बने सोलानी नदी के अत्यधिक कटाव से उतपन खतरे को अधिकारियों के समक्ष रखा ओर मौके पर अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर इस ततबन्द को तुरन्त ठीक कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये।लक्सर विधायक मौ0 सहजाद का कहना है कि यदि इस ततबन्द को जल्द नहीं बनाया गया तो भविष्य में यह क्षेत्र वासियो के लिये बड़ी समस्या उतपन कर सकता है।

उत्तराखंड