मोदी के नाम पर नहीं इस बार काम पर वोट होगी,,,भावना पांडेय
जल समाधि, पानी मे डुबकी लगाना,पुतला फूंकना ये नाटक करना बंद करे नाटकबाज,जनता का करें काम,,,
रुड़की।
अनवर राणा।
जनपद हरिद्वार की जनता आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में काम करने वाले व्यक्ति को वोट देगी।क्षेत्र की जनता काम करने वाले को वोट करने को लेकर मन बना चुकी है कि जो नेता काम नहीं करता ओर रात दिन नाटकबाजी में लगा हो उसे वोट देने से कोई फायदा नहीं है यह भी जनता समझ चुकी है । हरिद्वार की जनता का दुर्भाग्य ही कहा जायेगा कि जिस किसी भी पार्टी के नेता को वोट देकर लोकसभा में भेजा गया उसने पीछे मुड़ कर जनता के विकास के लिये कोई काम नहीं किया,यही कारण है कि आज बारिस के कारण जनपद हरिद्वार का किसान,मजदूर,व्यापारी सभी वर्ग जलभराव व बाढ़ से त्रस्त है।अगर इन चुने हुवे जनप्रतिनिधियों के द्वारा जनता के हित मे धरातल पर कार्य किया जाता तो हरिद्वार की जनता को इन समस्याओं से जूझना नहीं पड़ता।उक्त बात जेसीपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकसभा हरिद्वार प्रतियासी भावना पांडेय ने एक निजी वार्ता के दौरान व्यक्त की।उन्होंने कहा कि यदि समय रहते खादर क्षेत्र में तटबंद व पानी निकासी तथा मिलापनगर व मोहनपुरा ढंढेरा का नाला बनवाया जाता तो रुड़की की जनता को जलभराव जैसी समस्या का सामना करना न पड़ता।उन्होंने कहा कि जल समाधि ,पुतला फूंकना ,पानी मे डुबकी लगाकर जनता को नाटक दिखाना बन्द करे और जनहित के कार्य करे जनता सबकुछ समझती है।उन्होंने कहा कि इस बार जनता काम पर ही वोट देगी मोदी के नाम पर वोट नहीं करेगी।यही नहीं उन्होंने अधिकारियों कर्मचारियों को चेताते हुवे कहा कि जनता की आवाज सुन उनका काम करें तथा उन्होंने जनता से भी अपील की अगर कोई अधिकारी व कर्मचारी उनकी जनहित की बात नहीं सुनता तो वो मेरे मोबाइल नम्बर 8445369968 पर तुरन्त फोन कर दे में वहां पर जनता की आवाज बन खड़ी मिलने का काम करूंगी।