बेलडा प्रकरण में गिरफ्तार प्रमोद की उपचार के दौरान हुई मृत्यु पर बसपा पार्टी ने 50 हजार से की परिजनों आर्थिक सहायता,,,
बसपा बेलडा पीड़ित परिवारों के साथ हमेशा रहेगी खड़ी,,,लक्सर विधायक मौ0 शहजाद
रुड़की।
अनवर राणा।
जनपद हरिद्वार के ग्राम बेलडा में हुई बवाल की गूंज जनपद स्तर से प्रदेश स्तर तक महीनों पूर्व मची रही है।जिसमें दो जातियो के संघर्ष में पुलिस भी चोटिल हुई थी।ओर पुलिस ने दोनों ही तरफ से मुकद्दमे दर्ज कर जांच शुरू की हुई है।वहीं अलग अलग पार्टी के नेताओ ने गांव में पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी थी।तभी इस केश में कुछ गिरफ्तारियां पुलिस द्वारा की गई थी।उसी गिरफ्तारी कार्यवाही में प्रमोद भी जेल में बंद था।उसकी अचानक तबियत बिगड़ने पर जेल प्रशासन ने अस्पताल में भर्ती कराया ओर बाद में हेयर सेंटर रेफर कर इलाज कराया जा रहा था,वहीं उसकी मौत हो गयी थी।दिवंगत प्रमोद कुमार के परिवार को बहुजन समाज पार्टी उत्तराखण्ड संगठन की ओर से 50,000 की आर्थिक सहायता देने पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शीशपाल ,विधायक लक्सर हाजी सहजाद,प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी प्रदीप,प्रदेश महासचिव डॉ0 नाथी राम ,भगवानपुर प्रतियासी रहे वरिष्ठ बसपा नेता सुबोध राकेश आदि लोगों ने गांव पहुंचकर परिजनों को सांत्वना प्रकट की है।इस मौके पर लक्सर विधायक हाजी शहजाद ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी पीड़ित परिवारों के साथ हर वक्त खड़ी है ओर आगे भी खड़ी रहेगी।