उत्तरकाशी के वनों से बेशकीमती पेड़ वनमाफ़ियाओ द्वारा काट कर लाये जाने के तार जुड़े कलियर के वन तस्करों,,,

उत्तरकाशी के वनों से बेशकीमती पेड़ वनमाफ़ियाओ द्वारा काट कर लाये जाने के तार जुड़े कलियर के वन तस्करों,,,

उत्तरकाशी के वनों से बेशकीमती पेड़ वनमाफ़ियाओ द्वारा काट कर लाये जाने के तार जुड़े कलियर से,,,

 

बड़कोट रेंज के जंगल से खैर के पेड़ काटकर लाने वाला राशिद उर्फ भूरा वन तस्कर फरार,इस्तेमाल किया गया वहां मेकेनिक के यहां से उठा ले गयी टीम,,,

रुड़की।
अनवर राणा।

उत्तराखण्ड वन विभाग की टीम बड़कोट के जंगल से खैर के हरे पेड़ो के कटान कर ढुलाई करने वाले वाहन को पकड़कर अपने साथ लेकर चली गई है। जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी बड़कोट के जंगलों से करीब एक सप्ताह पहले खैर के हरे पेड़ का कटान कर छोटे हाथी में भरकर लाए गए थे।वन विभाग की टीम छोटे हाथी और तस्कर की तलाश में जुटी हुई थी।सोमवार को मुखबिर ने वन विभाग की टीम को सूचना दी कि उत्तरकाशी बड़कोट के जंगल से खैर पेड़ो की ढुलाई में शामिल छोटा हाथी पिरान कलियर में सोहलपुर रोड पर एक मैकेनिक की दुकान पर खड़ा हुआ है।सूचना मिलने पर वनरक्षक दिनेश उनियाल टीम के साथ मौके पर पहुँचे और उन्होंने गाड़ी को कब्जे में ले लिया ओर अपने साथ लेकर चली गई। वन क्षेत्राधिकारी दिनेश उनियाल ने बताया कि करीब एक सप्ताह पहले बड़कोट रेंज के जंगल से राशिद उर्फ भूरा निवासी थाना पथरी हाल निवासी पिरान कलियर खेर के हरे पेड़ काटकर ले गया था। पेड़ो के ढुलान में इस्तेमाल छोटे हाथी को पिरान कलियर में एक मेकेनिक की दुकान से पकड़ लिया है और आरोपी की तलाश में सम्बंधित स्थानों पर तलाश की जा रही है।रेंजर धिराज सिंह रावत ने बताया कि बड़कोट रेंज से खैर के पेड़ काटे गए थे।जिनकी तालाश की जा रही है और अभी वाहन को पकड़ लिया गया है और पेड़ काटने वाले आरोपी की तालाश जारी है। टीम में डिप्टी रेंजर महेंद्र सिंह चौहान, वन दरोगा अजीत कुमार सोम,अभिषेक राठौर आदि वन कर्मी शामिल रहे।

उत्तर प्रदेश