भावना पांडेय ने जबरदस्तपुर ग्रामीणों के आपदा में गिरे 25 मकानों का किया मोके पर निरीक्षण,जनता ने की चारो तरफ तारीफ,,,
सरकार गम्भीरता से आपदाग्रस्त किसानों के प्रति बीघा नुकसान का दस हजार व मकान गिरने पर एक लाख का दे तुरन्त मुआवजा,,,
रुड़की।
अनवर राणा
जेसीपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष भावना पांडेय ने आज खानपुर विधनसभा के गाँव का जबरदस्तपुर का निरीक्षण दैवीय आपदा के मारे ग्रामीणों की फरियाद सुनकर शासन तक पहुंचाने का वायदा किया ओर कहा कि में क्षेत्र की जनता की हर परेशानी में अपनी जनता के साथ खडी हूँ। उन्होंने कहा कि विधायक पानी मे पैर डूबकर जनता का बेवकूफ नहीं बना सकते जैसा स्थानीय विधायक नाटक करके जनता को गुमराह करने में लगे हुवे है।उन्होंने कहा कि लोकसभा क्षेत्र हरिद्वार की सभी विधान सभाओं में पहुंचकर में जनता की आवाज को शासन प्रशासन तक पहुंचाने में हर वक्त जनता के बीच हूँ। लोकसभा प्रतियासी ने आज जबरदस्त पुर गांव में पहुंचकर 25 मकान आपदा ग्रस्त होने का मोके पर निरीक्षण किया ओर पीड़ित परिवारों को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। भावना पांडेय हरिद्वार लोकसभा की हर छोटी बड़ी घटना पर पहुंचकर जनता से रूबरू हो रही है ओर जनता का दिल जीतने में लगी हुई है।ऐसा धरातल पर जनता के बीच उनका स्वागत ओर नारेबाजी कर भावना पांडेय तुम संघर्ष करो,हम तुम्हारे साथ है के नारे लगाये जाना आम बात हो चुकी है।भावना पांडेय का कहना है कि अगर यहां के जनप्रतिनिधियो के द्वारा जनहित के कार्यो को किया जाता तो हरिद्वार की जनता इतनी परेशानी नहीं झेलने पर मजबूर होती।
जे सी बी पार्टी से लोकसभा का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही भावना पांडेय अब लोगो की समस्याओं को जानने उनके घर घर तक जा रही है इसी के तहत वह आज खानपुर विधानसभा के गाँव जौरासी ज़बरदस्त पुर पहुँची और लगभग 25 घरों के हालात देखे ये घर आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त हुए है इस दौरान काफी ग्रामीण उनके साथ रहे उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वह सरकार से उनका नुकसान दिलवाने का काम करेंगी उन्होंने कहा कि जिन लोगो के घर गिरे है उन्हें सरकार एक लाख रुपये और जिन की फसलें खराब हुई है उनको दस हज़ार रुपये प्रति बीघा के हिसाब से मुवावजा मिलना चाहिए उन्होंने यह भी बताया कि वह पूरी लोकसभा का भृमण कर अब लोगो को परेशानी देख रही है और उनका निवारण भी करने का प्रयास किया जा रहा है