जेसीपी नेता के द्वारा आपदा प्रभावित क्षेत्र के निरीक्षण व जनहित के कार्यो से जनता में हो रही वाहवाही,,,
जानिये:- क्यों भाजपा ,कोंग्रेस व अन्य पार्टी के नेताओ में भावना पांडेय की लोकसभा दावेदारी से है दहशत,,,
रुड़की
अनवर राणा।
हरिद्वार लोकसभा सीट पर प्रबल दावेदारी कर उत्तराखंड की बेटी राज्य आंदोलनकारी भावना पांडेय ने भाजपा बसपा कोंग्रेस में बड़ी हलचल पैदा कर दी है।जबसे जेसीपी पार्टी की प्रतियासी भावना पांडेय ने हरिद्वार लोकसभा सीट पर ताल ठोकी है तभी से हरिद्वार से दो बार सांसद बने रमेश पोखरियाल निशंक की एंट्री भी जनपद में देखा जाना आम हो गया है अन्यथा सांसद महोदय को दो बार वोट देने वाले लोगों को उनको देखना बड़ी ही मुश्किल चीज साबित हो रही थी। राज्य आंदोलन कारी रही उत्तराखंड की बेटी भावना पांडेय ने कल भगवानपुर क्षेत्र में किसानों की आपदा से बर्बाद फसलों का निरीक्षण कर नेताओ व सरकार का ध्यान आकर्षित करने का काम किया तो आज भगवानपुर व झबरेड़ा के क्षेत्र बुंदीखड़क आदि क्षेत्रों का दौरा किया गया। भावना पांडेय का कहना है कि मेरा मकसद जनहित की समस्याओं से सरकार का ध्यान दिलाना है।उन्होंने कहा कि जल्दी ही हरिद्वार में दो प्राइवेट शिड्कुल व शुगर मिल की स्थापना कर बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराना है।उन्होंने कहा कि पहले जनता के लिये काम बाद में वोट मांगने का काम करूंगी ओर इस कार्य मे जनता भी बढ़चढ़ कर साथ दे रही है।
उन्होंने जनपद भर में किसानों के मुद्दे हो या नोजवानो के बेरोजगारी का मुद्दा हो सब मुद्दों पर मुखर होकर सरकार से पूरा कराने का वायदा जनता से किया है ,जिसमे भावना पांडेय का काफिला रोजाना बढ़ता जा रहा है ।