इंतजार की घड़ियां खत्म :-शहर की बेशकीमती सम्पत्तियों पर कब्जे व अन्य विवादों में उलझे शहर विधायक आखिर  पहुंच ही गये गणेशपुर,,,

इंतजार की घड़ियां खत्म :-शहर की बेशकीमती सम्पत्तियों पर कब्जे व अन्य विवादों में उलझे शहर विधायक आखिर पहुंच ही गये गणेशपुर,,,

इंतजार की घड़ियां खत्म :-शहर की बेशकीमती सम्पत्तियों पर कब्जे व अन्य विवादों में उलझे शहर विधायक आखिर  पहुंच ही गये गणेशपुर,,,

क्षेत्रवासियों ने बताई जगह जगह मकानों में दरार आने की मुख्य वजह भ्र्ष्टाचार की भेंट चढ़े एडीबी कार्य,,,
रुड़की।
अनवर राणा।
रुड़की नगर निगम क्षेत्र में 2018 तक सड़कों को खोदकर गली मौहल्लों में एडीबी द्वारा सीवरेज लाइन बिछाई गई थी। जिसका प्लांट भी शेरपुर की बजाय गणेशपुर में लगाया गया था। सीवरेज का कार्य जिस संस्था एडीबी के द्वारा किया गया बताया जा रहा है कि उसने शहर में कोई संतोष जनक कार्य नहीं किया। जिसका आरोप स्थानीय विधायक व दो पूर्व में रहे नगर निगम के अधिकारियों पर भी जनता के द्वारा कमीशन खोरी का आरोप लगा रहे है। जिसमे सीवरेज के कार्य की कोई गुणवत्ता व परीक्षण न करके टीरितमेंट प्लांट चलाने के कारण गणेशपुर के अधिकतर मकान व सड़कों को हानि उठानी पड़ रही है।क्योंकि स्थानीय जनता का कहना है कि लाइन में गेप होने की वजह से जब भी प्लांट चलता है उससे सड़क व जमीन खिसकने से स्थानीय लोगो के मकानों में बड़ी बड़ी दरारें आ गयी है।लेकिन नेता व प्रशासन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे है। गणेशपुर में पिछले एक हफ्ते से सभी राजनीतिक लोग पहुंचकर गणेशपुर वासियो का दुख साझा कर रहे है। लेकिन किन्ही कारणों से स्थानीय विधायक के अब तक न पहुंचने से लोगों में रोष उतपन हो रहा था।उसी कड़ी में आज स्थानीय विधायक प्रदीप बत्रा अपनी टीम के साथ गणेशपुर पहुंचे ओर उन्होंने क्षतिग्रस्त मकानों के निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर लोगो को आश्वस्त किया कि एडीबी की टीम आ गयी है ओर इस समस्या का निरीक्षण व परीक्षण कर समस्या का समाधान निकाला जायेगा,ओर जल्द ही इस समस्या का जड़ से समाधान होगा।लेकिन गणेशपुर वाशियों में इस बात को लेकर रोष भी देखने को मिला कि शहर के विधायक को गणेशपुर में आने का समय हफ़्तों बाद मिला है।कुछ लोगों का कहना है कि अगर विधायक उस समय कमीशन खोरी पर अंकुश लगाकर काम कराते तो गणेशपुर के लोगों को आज यह दिन देखने को न मिलता।

उत्तराखंड