कई दिनों से गुलदार की चहल कदमी से गुम्मावाला के ग्रामीण दहशत में,ग्रामीण के घेर में घुस बना चुका कुत्ते को निवाला,,,
कलियर।
अनवर राणा।
रुड़की तहसील के ग्राम गुम्मावाला के ग्रामीण सोमसिंह पुत्र हरिसिंह के घर के आंगन से कल 10 बजे पालतू कुत्ता को उठाकर गुलदार जंगल की ओर चला गया। सुबह होने पर गुलदार के पैर के निशान होने ओर कुत्ता न होने से ग्रामीणों ने पैर के निशान पर चल चेरी के खेत मे कुत्ते का शव पाया तो ग्रामीण के होश उड़ गये।यहीं नही कई दिनों से गुम्मावाला गांव के आसपास गुलदार की चहल कदमी से ग्रामीण भयभीत ही नहीं परेशान है।ग्रामीणों का कहना है कि गांव के लोग चारा वगेरा खेतों से लाने के लिये भी डरे हुवे है।ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को शिकायत कर पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की गुहार लगाई है।वहीं खानपुर रेंज के वनाधिकारी को पत्र भेजकर अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत इमली खेडा ने गुलदार को पकड़ने के लिये पत्र दिया है।अब देखना यह है कि गुलदार वनविभाग के अधिकारी कर्मचारी कब तक पकड़ पायेंगे, इस घटना से ग्रामीण रात्रि के समय असुरक्षा में जी रहे है ओर ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।