सड़क किनारे 10 साल के बच्चे को पुलिस ने तड़पता देख कराया अस्पताल में भर्ती,,,
हरिद्वार:
अनवर राणा।
ज्वालापुर सड़क किनारे एक दुकान के बाहर मासूम को असहाय हालत में लेटा देख कोतवाली की पुलिस कर्मियों ने उसका हालचाल जाना। हाथ छूने पर पता चला कि बालक बुखार से बुरी तरह तप रहा है। पुलिस कर्मियों ने बिना वक्त गंवाए उसे तुरंत स्वामी राम चैरिटेबल अस्पताल पहुंचाया। बालक की हालत देखते हुए डॉक्टर ने उसे भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया। चेतन पुलिसकर्मी हसलवीर सिंह के इस नेक कार्य की हर कोई सराहना कर रहा है। करीब 10 साल के बालक ने अपना नाम शिवा बताया है। लेकिन पता और बाकी जानकारी नहीं दे सका। पुलिस ने उसके परिवार की तलाश शुरू की और देर शाम उसके परिवार को ढूंढ निकाला। पुलिसकर्मी ने शिवा को उसके बड़े भाई गौरव के सुपुर्द कर दिया। लेकिन अहम बात यह है कि पुलिस ने समय रहते उसे अस्पताल पहुंचा कर उपचार शुरू कराते हुए इंसानियत का फर्ज निभाया है। रेल पुलिस चौकी में चेतक पर तैनात कांस्टेबल हसलवीर बेहद नेक दिल हैं और अक्सर ऐसे नेक कामों में हाथ बटाते रहते हैं। इस कार्य पर सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल, ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा और रेल चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक ने सिपाही की पीठ थपथपाई है।