कानूनी दांव-पेच का इस्तेमाल कर एनडीपीएस व गैंगस्टर की कैसे तोड़ी जाये कमर, इसको लेकर एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर एक कार्यशाला का हुआ आयोजन,,,

कानूनी दांव-पेच का इस्तेमाल कर एनडीपीएस व गैंगस्टर की कैसे तोड़ी जाये कमर, इसको लेकर एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर एक कार्यशाला का हुआ आयोजन,,,

कानूनी दांव-पेच का इस्तेमाल कर एनडीपीएस व गैंगस्टर की कैसे तोड़ी जाये कमर, इसको लेकर एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर एक कार्यशाला का हुआ आयोजन,,,

हरिद्वार:

अनवर राणा।

एनडीपीएस और गैंगस्टर एक्ट के मुकदमों में अपराधियों की संपत्ति कैसे जब्त करें और कानूनी दांव-पेच का इस्तेमाल कर कैसे उनकी कमर तोड़ी जाए, इसको लेकर एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें राजपत्रित अधिकारियों के अलावा पूरे जनपद के एसओ-इंस्पेक्टर और सभी थाने से एक-एक उपनिरीक्षक शामिल हुए। इस कार्यशाला में रिटायर्ड सीओ ने बताया कि विवेचना के दौरान किस तरीके से अपराधियों पर कड़ा कानूनी शिकंजा कसा जाए और कैसे उनकी जमानत होने से रोकते हुए अधिक से अधिक समय तक उन्हें जेल में ही रखा जाए।
हरिद्वार पुलिस की कार्रवाई में धार पैदा करने और उनकी दक्षता बढ़ाने के लिए एसएसपी अजय सिंह ने पहल करते हुए कार्यशाला आयोजित कराई। सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक सुधीर कुमार बेलवाल ने कार्यशाला में उत्तर प्रदेश गिरोह बंद अधिनियम के अंतर्गत संपत्ति कुर्क किए जाने के संबंध में विस्तृत व्याख्यान देने के साथ-साथ इस प्रकार की विवेचना में भूलवश हो जाने वाली छोटी-छोटी गलतियों के बारे में भी सभी का ध्यान आकृष्ट किया। एनडीपीएस एक्ट के तहत की जाने वाली कार्रवाई में बरती जाने वाले सावधानियों के बारे में भी विशेष चर्चा हुई। पूर्व के कई फेमस केस का जिक्र करते हुए कानून में आजकल हो रहे बदलाव के बारे में जानकारी दी गई। मीटिंग में बताए गए कानूनी प्रावधानों और नए बदलावों की जानकारी मिलने से उम्मीद जताई गई है कि आने वाले दिनों में अपराधियों पर हरिद्वार पुलिस नए तरीके से कड़ा शिकंजा करने में कामयाब होगी। वहीं, एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि समय-समय पर इस प्रकार की कार्यशाला करने से कानून में हो रहे नए नए बदलाव की जानकारी तो मिलती ही है, साथ ही विवेचना के दौरान अनजाने में होने वाली छोटी-छोटी गलतियों के बारे में भी पता चलता है।

उत्तराखंड