डीएम ने कलेक्टर पर व एसएसपी ने पुलिस लाइंस में किया ध्वजारोहण……

डीएम ने कलेक्टर पर व एसएसपी ने पुलिस लाइंस में किया ध्वजारोहण……

डीएम ने कलेक्टर पर व एसएसपी ने पुलिस लाइंस में किया ध्वजारोहण……

हरिद्वार:

अनवर राणा

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कैम्प कार्यालय एवं कलक्ट्रेट परिसर रोशनाबाद में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने सभी अमर शहीदों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि इन्हीं के बलिदान स्वरूप पूरा देश एक हुआ, जिन्होंने अपने प्राणों की आहूति देकर सम्पूर्ण देश में आजादी की एक अलख जगाने का काम किया। जिसके चलते 15 अगस्त,1947 को हमारा देश आजाद हुआ। राज्य के निर्माण में जिन्होंने योगदान दिया, उन्हें भी जिलाधिकारी ने नमन् किया। उन्होंने कहा कि मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रमों के तहत भी हम वीर शहीदों आदि को नमन कर रहे हैं। इसके साथ ही रोशनाबाद पुलिस लाइन में एसएसपी अजय सिंह ने ध्वजारोहण कर पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि हमें आज के दिन यह प्रण लेना है कि हम जिस पद पर भी बैंठे हैं, अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी, पारदर्शिता और बिना भेदभाव के करेंगे।

उत्तराखंड