गैंगस्टर धर्मेंद्र और प्रियंका को ज्वालापुर पुलिस में अंग्रेजी और देसी शराब की साथ किया गिरफ्तार,,,

गैंगस्टर धर्मेंद्र और प्रियंका को ज्वालापुर पुलिस में अंग्रेजी और देसी शराब की साथ किया गिरफ्तार,,,

गैंगस्टर धर्मेंद्र और प्रियंका को ज्वालापुर पुलिस में अंग्रेजी और देसी शराब की साथ किया गिरफ्तार,,,

हरिद्वार:

अनवर राणा।

भीम आर्मी की सदस्यता लेकर पार्षद बनने का सपना देख रहे हैं गैंगस्टर धर्मेंद्र और प्रियंका को ज्वालापुर पुलिस में अंग्रेजी और देसी शराब की साथ गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा के नेतृत्व में ज्वालापुर पुलिस ने भारत जन जागरूकता पखवाड़ा के तहत एसएसपी के निर्देश पर यह कार्रवाई की है। उसके कब्जे से 126पव्वे देशी शराब पिकनिक मार्का/53पव्वे रायल स्टेक अंग्रेजी शराब/38पव्वे 8PM अंग्रेजी शराब बरामद की है। मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी को जेल भेजने के लिए कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
ज्वालापुर के मोहल्ला कड़च्छ निवासी धर्मेंद्र उर्फ पिंका पूर्व में भी कई बार अवैध शराब और सट्टेबाजी में गिरफ्तार हो चुका है। जबकि उसके पिता जगपाल के खिलाफ भी कोतवाली में मुकदमों की लंबी स्थिति चली आ रही है। पिछले दिनों धर्मेंद्र ने भीम आर्मी की सदस्यता ली थी और युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए कई जगह मीटिंग भी आयोजित की। ऐसा बताया गया है कि वह पार्षद का चुनाव लड़ने की तैयारी में है। इस बीच भारत जन जागरूकता पखवाड़ा अभियान के तहत एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर पुलिस ने नशा तस्करों की दर पकड़ के लिए अभियान चलाया हुआ है। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि अभियान के तहत रेल चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक ने कांस्टेबल अमित गॉड और राजेश बिष्ट को साथ लेकर चेकिंग के दौरान धर्मेंद्र उर्फ पिंका पुत्र जयपाल निवासी मोहल्ला कड़च्छ कोतवाली ज्वालापुर
को 126 पव्वे देशी शराब पिकनिक मार्का/53पव्वे रायल स्टेक अंग्रेजी शराब/38 पव्वे 8PM अंग्रेजी शराब के साथ मौ0कडच्छ ज्वालापुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया है। बताया कि अभियान के तहत कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

उत्तराखंड