लक्सर क्षेत्र में विकास के किये हर वायदे को करूँगा पूरा,,,हाजी शहजाद विधायक
आपदा राहत से लेकर सड़कों नालों का हो रहा लगातार निर्माण,स्थानीय विधायक का जनता कर रही जगह जगह सम्मान,,,
रुड़की।
अनवर राणा।
उत्तराखण्ड बसपा पार्टी के कद्दावर नेता दो बार बहादराबाद क्षेत्र से विकास पुरुष के रूप में जाने वाले हाजी शहजाद विधायक इस बार लक्सर क्षेत्र की जनता ने अपना बहुमूल्य वोट देकर कामयाब बनाया है।लक्सर क्षेत्र की जनता से विधायक शाहजाद ने जो चुनाव में विकास को लेकर वायदे किये थे उनमें से सभी वायदों पर पूरा उतरते हुवे अधिकांश विकास कार्यो पर काम लगाकर जनता का जो दिल जीतने का काम किया है,उससे वहां की जनता ने भी राहत की सांस लेते हुवे उनकी प्रशंसा करनी शुरू की हुई है। लक्सर विधायक ने विरासत में मिली टूटी फूटी सड़को व जल भराव की समस्या सहित लोगो को पीने के पानी की शुद्ध पेयजल व्यवस्था को दरुस्त करने का काम शुरू ही नहीं किया बल्कि कुछ काम कम समय में ही पूरे कर दिये है।जिससे लक्सर क्षेत्र की जनता भी उनका हर जगह सम्मान कर रही है। राज्य योजना ,विधायक निधि,जिला योजना ओर आपदा राहत की स्कीम से लेकर अन्य योजनाओं के सहारे क्षेत्र विकास के पथ पर अग्रसर करने का श्रेय भी जनता विधायक शहजाद को ही दे रही है।विधायक हाजी शहजाद ने आज मख्याली कलां में मैन रोड़ सड़क का फीता काट कर निर्माण को हरी झंडी दिखाई तो स्थानीय जनता ने भी उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। क्षेत्र की जनता भी कह रही है कि जैसा हाजी शहजाद विधायक के बारे में सुना था बिल्कुल वैसा ही क्षेत्र का विकास करके उन्होंने लोगो का दिल जीत लिया है।