स्वास्थ्य विभाग और तहसील प्रशासन की टीम ने कलियर और आसपास के क्षेत्र में चल रहे अवैध अस्पतालों पर की कार्रवाही
कलियर:
अनवर राणा।
स्वास्थ्य विभाग और तहसील प्रशासन की टीम ने कलियर और आसपास के क्षेत्र में चल रहे अस्पतालों पर कार्रवाई करते हुए दो अस्पताल सील कर दिए और एक अस्पताल को बंद करा दिया है। वही एक अस्पताल संचालक को पंजीकरण दिखाने के निर्देश दिए है। शुक्रवार को मुख्य चिकित्साधिकारी हरिद्वार के निर्देश पर एसीएमओ अनिल कुमार वर्मा और एसीएमओ आरके सिंह व नयाब तहसीलदार ललित मोहन पोखरियाल के नेतृत्व में टीम ने कलियर,हद्दीपुर, बेडपुर चौक और रहमतपुर कोर कॉलेज के पास अस्पताल पर कार्रवाई की है। कोर कॉलेज के पास अर्श हॉस्पिटल और हद्दीपुर में माया हॉस्पिटल को सीज किया गया है, और बेडपुर चौक के पास फेमिली हॉस्पिटल को संचालक ने स्वयं ही बंद कर दिया है। लाइफ केयर हॉस्पिटल में कोई चिकित्सक नही होने पर संचालक को दस्तावेज दिखाने को कहा गया है। एसीएमओ डॉक्टर अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि सीएमओ के निर्देश पर औचक निरीक्षण किया गया है जिसमे चार हॉस्पिटल पर कार्रवाई की गई है। दो हॉस्पिटल सीज कर दिए हैं और एक हॉस्पिटल संचालक ने स्वयं बन्द कर दिया है।और एक हॉस्पिटल डॉक्टर न होने पर संचालक को पंजीकरण दस्तावेज दिखाने को कहा गया है। इस दौरान टीम में एसीएमओ आरके सिंह, नायब तहसीलदार ललित मोहन पोखरियाल, बीके गुप्ता, कुलदीप, लेखपाल अनुज यादव शामिल रहे।