ठग ने मेजर बनकर लगाया 75 हजार का चूना,,,

ठग ने मेजर बनकर लगाया 75 हजार का चूना,,,

ठग ने मेजर बनकर लगाया 75 हजार का चूना,,,

हरिद्वार।

अनवर राणा।
हरिद्वार के वरिष्ठ पत्रकार हिमांशु द्विवेदी साइबर ठगों के हाथों धोखाधड़ी का शिकार हो गए। विवेक विहार कॉलोनी ज्वालापुर निवासी हिमांशु द्विवेदी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके मोबाइल पर अंजान नंबर से एक कॉल आई। बात करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम मेजर आदित्य कुमार बताया और कहा कि रायवाला देहरादून में स्थित आपका फ्लैट खरीदना है। उसका कहना था कि हाल ही में जम्मू से उसका देहरादून ट्रांसफर हुआ है। बात तय होने पर टोकन मनी देने के लिए उसने हिमांशु द्विवेदी से खाते की जानकारी ली। डिटेल बताने के कुछ मिनट बाद ही खाते से 75 हजार रुपये निकल गए। मैसेज देखकर हिमांशु द्विवेदी के होश उड़ गए। उन्होंने पहले बैंक जाकर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद साइबर सेल व ज्वालापुर कोतवाली में शिकायत दी। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

फाइल फोटो सलग्न

उत्तराखंड