जंगल में चारा लेने गयी महिला के साथ पड़ोसी युवक ने किया दुष्कर्म का प्रयास,बेटे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज,,,
रुड़की:
अनवर राणा।
पशुओं के लिए खेत में चारा लेने गई महिला के साथ पड़ोसी गांव के एक युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया। महिला के शोर मचाने पर आसपास के खेतों में कम कर रहे लोग आ गए और आरोपी फरार हो गया। महिला के बेटे ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
युवक ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी माता पड़ोस के गांव में स्थित खेत से पशुओं के लिए चारा लेने गई थी। तभी वहां पर एक युवक पहुंचा और उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। आरोप है कि युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया है। कोतवाली प्रभारी महेश जोशी ने बताया कि आरोपी विशाल निवासी ग्राम गाधारौणा कोतवाली मंगलौर के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
फाइल फोटो।1,