रिहाइशी इलाकों में जंगली जीव जंतुओं के आने का सिलसिला रुकने का नहीं ले रहा नाम,,,

रिहाइशी इलाकों में जंगली जीव जंतुओं के आने का सिलसिला रुकने का नहीं ले रहा नाम,,,

रिहाइशी इलाकों में जंगली जीव जंतुओं के आने का सिलसिला रुकने का नहीं ले रहा नाम,,,

हरिद्वार:

अनवर राणा।

रिहाइशी इलाकों में जंगली जीव जंतुओं के आने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जहा एक तरफ जंगली हाथियों का झुंड रिहाइशी कॉलोनी में सड़क पर टहलता हुआ दिखाई पड़ रहा है तो वही रिहायशी बस्ती में मगरमच्छ आने से हड़कंप मचा है। सूचना पर पहुँची वनविभाग की टीम ने हाथियों के झुंड को जंगल की ओर खदेड़ा और दूसरी तरह कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ लिया, जिसे बाणगंगा में छोड़ा गया।
जानकारी के अनुसार हरिद्वार के जगजीतपुर क्षेत्र में चार जंगली हाथियों का झुंड आने से हड़कंप मच गया। बीच सड़क पर हाथियों को देखकर लोगों के होश उड़ गए। हालांकि कुछ देर चहलकदमी करने के बाद चारों हाथी फिर से जंगल में चले गए। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। इस दौरान लक्सर-रुड़की मार्ग पर आवाजाही भी रुकी रही।
वही दूसरी ओर हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र के राजा गार्डन इलाके में मगरमच्छ आने से अफरा तफरी मच गई। जैसे ही लोगों की नजर मगरमच्छ पर पड़ी तो उन्होंने इसकी सूचना वनविभाग को दी। सूचना पर पहुँची टीम ने तकरीबन डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को रेस्क्यू किया और वहां से निकाल कर बाणगंगा में छोड़ दिया।

उत्तराखंड