ट्रैक्टर ट्राली और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत में बाइक सवार तीन की मौत,,,
रुड़की:
अनवर राणा।
झबरेड़ा थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राली और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई, टक्कर इतनी भयंकर थी कि बाइक पर सवार दंपति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी 3 वर्षीय मासूम बच्ची की भी मौत हो गई, साथ ही दूसरी दो वर्षीय मासूम को भी हल्की चोटें आई हैं, हादसा होने के बाद मौके पर रागीरों की भीड़ जमा हो गई, इसके बाद राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है, पुलिस ने ट्रेक्टर को कब्जे में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक भगवानपुर थाना क्षेत्र के पुहाना किशनपुर जमालपुर गांव निवासी सोनू की पुरकाजी कस्बे में किसी रिश्तेदारी में मौत हो गई थी, सोनू बीते दिन अपनी पत्नी नाजमा और दो बेटियों के साथ बाइक से पुरकाजी गया था। जहां से सोनू मंगलवार की सुबह अपने घर वापस लौट रहा था, जैसे ही वह झबरेड़ा थाना क्षेत्र के बेहडेकी और माजरा गांव के बीच पहुंचे तो सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर ट्राली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, टक्कर लगते ही बाइक सवार दंपत्ति नीचे गिर गया, वहीं इस हादसे में सोनू और उनकी पत्नी नाजमा और उनकी एक तीन वर्षीय बच्ची नमरा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, साथ ही उनकी दो वर्षीय बच्ची को भी हल्की चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद पुलिस ने मृतको के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भिजवाए, वही घायल बच्ची को भी उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में परिवार और ग्रामीण सिविल अस्पताल पहुंच गए, घटना के बाद गाँव मे मातम छाया हुआ है। झबरेड़ा थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। अभी इस मामले में तहरीर नही आई है तहरीर आने पर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।