रक्षाबंधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा दिये गिफ्ट पर भावना पांडेय ने जताया आभार,,,
भंगेड़ी में आर्मी से रास्ते के मामला का निकला हल,भावना पांडेय का प्रयास व मेहनत लायी रंग ,मुख्यमन्त्री का किया धन्यवाद,,,
रुड़की।
प्रदेश के ओजस्वी मुख्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी जनहित के कार्यो को लगातार धरातल पर उतार कर जनमानस का दिल जीतने में लगे हुवे है ,आज उन्हीं के प्रयास से वर्षो पुराने आर्मी व भंगेड़ी गांव के रास्ते का मामला सुलझने की कगार पर पहुंचा है।इस रास्ते को लेकर पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह से लेकर कई राजनेता लगे हुवे थे लेकिन जब से जेपीसी पार्टी की अध्यक्ष भावना पांडेय ने इस ज्वलंतशील मामले को जोरशोर से उठाया है ,तभी से इस मामले में स्किर्यता आई ओर मामला हाइलाइट हुआ तो प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी इस मामले में अपने कदम तेज किये है।जिसका परिणाम यह हुआ कि भावना पांडेय को मिल्ट्री ऑफिसरों ने फोन कर बताया कि कल कमांडेंट साहब आ जाएंगे ओर भंगेड़ी के रास्ते को गांव वालों के उपयोग के लिये खोलने की व्यवस्था मुख्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयास से कर दी जायेगी।इस जीपीसी अध्यक्ष भावना पांडेय ने प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा रक्षाबंधन के पावन पर्व पर बहनों को दिया गया बड़ा ओर भव्य गिफ्ट बताते हुवे उनका आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया।वहीं भंगेड़ी की महिलाओं ने भावना पांडेय का आभार जताकर प्रसंशा की ओर स्वागत भी किया।