हरक सिंह रावत के ठिकानों पर विजिलेंस की टीम ने की छापेमारी,,,

हरक सिंह रावत के ठिकानों पर विजिलेंस की टीम ने की छापेमारी,,,

हरक सिंह रावत के ठिकानों पर विजिलेंस की टीम ने की छापेमारी,,,

देहरादून:

अनवर राणा।

पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के ठिकानों पर विजिलेंस की टीम ने छापेमारी की है। दरअसल कॉर्बेट नेशनल पार्क में अवैध कटान और निर्माण में गड़बड़ झाले के संबंध में निलंबित डीएफओ किशन चंद समेत तीन अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। जिस दौरान एक घोटाला हुआ, उस समय हरक सिंह रावत प्रदेश के वन मंत्री थे। इसलिए जांच की आंच हरक सिंह रावत तक भी पहुंच गई है। ऐसा बताया गया है कि सरकारी फंड का दुरुपयोग कर सहसपुर देहरादून स्थित बेटे के कॉलेज में जनरेटर लगवाने का आरोप लगा है। सूत्र बताते हैं कि मुकदमे की जांच में विजिलेंस को पूर्व वन मंत्री की भूमिका को लेकर सुराग मिले हैं। इसी सिलसिले में विजिलेंस ने देहरादून में पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत के ठिकानों पर छापेमारी की है। छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है। ऐसा बताया जा रहा है कि हरक सिंह रावत और उनकी पुत्रवधू देहरादून स्थित अपने एक कॉलेज में हैं। पुलिस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इस मामले में जल्द ही पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत से पूछताछ भी हो सकती है।

उत्तराखंड