डीजीपी के निर्देश पर पुलिस और डिजीटल वॉलंटियर्स ने मिलकर छात्र-छात्राओं को किया जागरुक ,,,
हरिद्वार:
अनवर राणा।
डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को ज्वालापुर में पुलिस और डिजीटल वॉलंटियर्स ने मिलकर छात्र-छात्राओं को जागरुक किया। एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर पुलिस ने छात्र-छात्राओं को भिक्षा नहीं शिक्षा दें का पाठ पढ़ाया। साथ ही गुड टच-बेड टच के बारे में सम्झया। यातायात के नियमों के बारे में भी बताया गया। बाजार चौकी प्रभारी संदीपा भंडारी और डिजिटल वॉलंटियर्स रीमा शाहीम एडवोकेट ने खासतौर पर सरकारी प्राइमरी स्कूल की छात्राओं को जागरुक करते हुए सावधान किया। उन्हें बताया गया कि अनजान व्यक्तियों के साथ संपर्क ना रखें। अपने माता-पिता को बिना बताए कहीं ना जाएं और अनजान व्यक्तियों से बात ना करें। उनसे कोई खाने-पीने की चीज न लें। छात्राओं को इंटरनेट मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती करने से बचने की सलाह दी। बिना जान पहचान किसी से भी अपनी निजी जानकारी साझा न करने के लिए भी प्रेरित किया गया। इस दौरान कांस्टेबल रोहित, रवि, रीता, समाजसेवी शौकीन सहित विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहे।