हार्ट अटैक से रेलवे स्टेशन के अधीक्षक मृत्युंजय कुमार सिंह का निधन,रेल कर्मियों में शोक की लहर,,,
हरिद्वार:
अनवर राणा।
ज्वालापुर रेलवे स्टेशन के अधीक्षक मृत्युंजय कुमार सिंह का निधन हो गया है। उन्हें आधी रात हार्ट अटैक आया था। दुखद खबर से रेलकर्मी में शोक की लहर दौड़ रही है। रेलवे के अलावा कई सामाजिक संगठन और शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने एमके सिंह के निधन पर दुख जाहिर किया है। पूर्व में हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर बतौर अधीक्षक तैनात रह चुके मृत्युंजय कुमार सिंह बेहद मिलनसार और हंसमुख स्वभाव वाले थे। वे परिवार के साथ ज्वालापुर आर्यनगर क्षेत्र में रहते थे। करीब 2 महीने पहले ही उन्हें ज्वालापुर रेलवे स्टेशन अधीक्षक बनाया गया था। मृत्युंजय कुमार सिंह अपने स्वास्थ्य को लेकर बेहद सचेत रहते थे और अक्सर इवनिंग वॉक पर जाते थे। शनिवार दिन रात तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ऐसा बताया गया है कि हार्ट अटैक से उनका निधन हुआ है। कनखल श्मशान घाट पर दोपहर 1:00 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। एमके सिंह के निधन पर रेलकर्मियों से जुड़े संगठनों, सामाजिक संस्थाओं और धर्मनगरी के जनप्रतिनिधियों को गणमान्य व्यक्तियों ने अफसोस जाहिर किया है।