कप्तान अजय सिंह ने सभी थाना कोतवाली-प्रभारियों को नशे के धंधेबाजों, तस्करों और जरायम पेशेवरों की संपत्तियां जब्त कर उनकी कमर तोड़ने के दीये निर्देश,,,

कप्तान अजय सिंह ने सभी थाना कोतवाली-प्रभारियों को नशे के धंधेबाजों, तस्करों और जरायम पेशेवरों की संपत्तियां जब्त कर उनकी कमर तोड़ने के दीये निर्देश,,,

कप्तान अजय सिंह ने सभी थाना कोतवाली-प्रभारियों को नशे के धंधेबाजों, तस्करों और जरायम पेशेवरों की संपत्तियां जब्त कर उनकी कमर तोड़ने के दीये निर्देश,,,

हरिद्वार:

अनवर राणा।

पूरे जिले में स्मैक का धंधा फैलाकर नौजवानों की नसों में जहर घोलने वाले नशे के सौदागर सद्दाम उर्फ गुल्लू पर भी आखिरकार कानूनी शिकंजा कसना शुरू हो गया है। एसएसपी अजय सिंह की मुहिम पर अमल करते हुए पथरी थाने की पुलिस ने सद्दाम की संपत्ति जब्त करने के लिए काली कमाई से खड़ी की गई उसकी कोठी का आंकलन कराया है। सीओ लक्सर मनोज कुमार ठाकुर के अनुसार सद्दाम की कोठी की कीमत करीब 35 लाख रुपए आंकी गई है। जल्द ही यह कोठी जब्त की जाएगी। इसके अलावा अन्य संपत्तियों की जांच भी की जा रही है। दूसरी तरफ, एसएसपी अजय सिंह ने सभी थाना कोतवाली-प्रभारियों को ऐसे धंधेबाजों, तस्करों और जरायम पेशेवरों की संपत्तियां जब्त कर उनकी कमर तोड़ने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर चलाए जा रहे ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत हरिद्वार में पुलिस ने नशा जागरूकता की दिशा में कई नए प्रयोग किया। एसएसपी अजय सिंह ने युवाओं को नशे के दलदल से बचाने के लिए साप्ताहिक चौपाल कार्यक्रम की शुरुआत की। जिसके तहत हर शनिवार को सभी थानों की पुलिस अपने-अपने क्षेत्र में एक जगह पर गोष्ठी का आयोजन कर न सिर्फ युवाओं को नशे से बचने के लिए जागरूक करती है, बल्कि इससे होने वाले शारीरिक, सामाजिक, आर्थिक नुकसान की जानकारी भी देती है। इस पहल का व्यापक असर नजर आ रहा है। दूसरी तरफ एसएसपी अजय सिंह ने नशे के बड़े सौदागरों पर गैंगस्टर, गुंडा एक्ट व जिला बदर के कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हुए हैं। काली कमाई से जुटाए गई उनकी संपत्तियां जब्त करने की कार्रवाई भी लगातार चल रही है। इसी कड़ी में पथरी पुलिस ने पिछले दिनों गिरफ्तार हुए कासमपुर निवासी सद्दाम उर्फ गुल्लू की आलीशान कोठी का लोक निर्माण विभाग की टीम से आंकलन कराया। जिसमें उसकी कीमत 35 लाख रुपए निकाल कर सामने आई है। इंस्पेक्टर पथरी रमेश तनवार की अगुवाई में पुलिस टीम की जांच में पता चला कि सद्दाम का कोई और कारोबार नहीं है। इसलिए यह माना जा रहा है कि उसने जितनी भी संपत्ति अर्जित की हैं, सभी नशे के धंधे से बनाई है। इसलिए इन सभी संपत्तियों को जब्त किया जाएगा। सीओ लक्सर मनोज कुमार ठाकुर ने
बताया कि गुल्लू की और संपत्तियों का भी पता लगाया जा रहा है। इसके अलावा नशे के धंधे से संपत्ति बनाने वाले अन्य आरोपियों को भी चिन्हित किया जा रहा है।
————-
एसएसपी खुद कर रहे मॉनिटरिंग
नशे के सौदागरों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की एसएसपी अजय सिंह खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सभी थाना कोतवाली क्षेत्र में ऐसे सौदागरों पर कार्रवाई हो चुकी है और कुछ को चिन्हित भी किया जा चुका है। पुलिस की कार्रवाई से साफ है कि नंबर सभी का आएगा। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि अवैध कमाई से अर्जित की गई संपत्तियों की जानकारी जुटाने के निर्देश सभी थाना कोतवाली प्रभारी को दिए गए हैं। युवाओं का भविष्य अंधकार में करने वालों को किसी सूरत बख़्शा नहीं जाएगा। आंकलन पूरा होने पर बहुत जल्द कुछ नए सौदागरों की संपत्तियां जब्त की जाएगी।

उत्तराखंड