एक हफ्ते के बीच ही किसानों ने रुड़की के अंदर दूसरी महापंचायत का आयोजन कर शासन-प्रशासन को चेताया,,,
गन्ना बकाया भुगतान पर मिल अधिकारी को दी चेतावनी….
रुड़की:
अनवर राणा।
एक हफ्ते में किसानों ने रुड़की के अंदर दूसरी महापंचायत का आयोजन किया लेकिन समाधान के नाम पर मात्र आश्वासन के अलावा कुछ हासिल होता नही दिखा। हाल ही हुई किसान महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत पहुँचे थे, और अधिकारियों के द्वारा किसानों की समस्याओं को दूर कराने के आश्वासन पर महापंचायत को समाप्त किया था, लेकिन एक बार फिर लगभग उन्ही मांगो को लेकर किसानों ने रुड़की के अंदर महापंचायत का आयोजन कर शासन-प्रशासन को चेताया है। इस महापंचायत में हरिद्वार एडीएम, रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट,एसपी देहात, सीओ मंगलौर, लक्सर समेत अलग अलग विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
उत्तराखंड किसान मोर्चा के बैनर तले रुड़की एसडीएम चौक के पास किसानों की महापंचायत हुई, किसान महापंचायत में दूर दराज से बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर लेकर पहुँचे। घण्टों चली महापंचायत को किसान नेताओं ने संबोधित किया, अलग अलग जगहों से आए किसानो ने अपनी अपनी समस्या रखी। किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड ने बताया आपदा में खराब हुई फसलों का उचित मुआवजा, उत्तरप्रदेश की तर्ज पर सिंचाई के लिए किसानों को एक साल के लिए बिजली मुफ्त, इकबालपुर शुगर मिल में जो किसानों का गन्ना भुगतान बकाया है उसे मय बियाज के जल्द से जल्द दिलाया जाए। आगामी सीजन में गन्ना का मूल्य 6 सौ रुपये कुंटल तय किया जाए। उन्होंने बताया अगर सरकार ने इन मांगों पर काम नही किया तो किसान सरकार को जगाने का काम करती रहेंगे। वही महापंचायत में आए विधुत विभाग, पशु विभाग, चकबंदी विभाग, इकबालपुर शुगर मिल अधिकारी समेत हरिद्वार एडीएम, रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, एसपी देहात, सीओ मंगलौर, सीओ लक्सर आदि अधिकारियों ने किसानों की समस्याओं पर समाधान का आश्वासन दिया।
————————————–
गन्ना बकाया भुगतान पर मिल अधिकारी को चेतावनी….
किसान महापंचायत में आए इकबालपुर शुगर मिल के अधिकारी से जब किसान नेता गुलशन रोड़ ने गन्ना बकाया भुगतान की जानकारी मांगी तो उन्होंने बताया रेलवे लाइन निर्माण में जो जमीन अधिग्रहण की जा रही है, उससे मिलने वाले मुआवजे को किसानों को दिया जाएगा। इस जवाब पर किसान नेता गुलशन रोड कहा कि मिल मालिक पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी करे तभी किसानों को उनका हक़ मिल पाएगा।
————————————–
खेत से खेत मे बिजली लाइन की शिफ्टिंग…..
उत्तराखंड किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड ने महापंचायत के दौरान विधुत अधिकारी को कहा कि जब किसान खेत से खेत मे बिजली की लाइन को शिफ्ट करता है तो विभाग इस्टीमेट बनाने की बात कहकर किसानों पर दोहरी मार का बोझ डालता है। उन्होंने साफ कहा कि अधिकारी प्रस्ताव बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजे और लाइन शिफ्टिंग में होने वाले खर्च से किसानों को मुक्त करें।
————————————–
एडीएम और ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन……
अपनी मांगों को लेकर किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने एडीएम और रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा, जिसपर अधिकारियों ने समाधान का आश्वासन दिया।