मातृसदन की ओर से लगाए गए साजिश के आरोपी की जांच के लिए एसएसपी अजय सिंह ने एसआईटी का किया गठन,,,

मातृसदन की ओर से लगाए गए साजिश के आरोपी की जांच के लिए एसएसपी अजय सिंह ने एसआईटी का किया गठन,,,

मातृसदन की ओर से लगाए गए साजिश के आरोपी की जांच के लिए एसएसपी अजय सिंह ने एसआईटी का किया गठन,,,

हरिद्वार :

अनवर राणा।

मातृसदन की ओर से लगाए गए साजिश के आरोपी की जांच के लिए एसएसपी अजय सिंह ने एसआईटी का गठन किया है। दरअसल, मातृ सदन ने आश्रम के बाहर पिछले कुछ दिनों में बार-बार संदिग्ध नजर आने और साजिश के तहत रेकी करने का आरोप लगाते हुए मीडिया के माध्यम से एसआईटी जांच की मांग की थी। एसएसपी अजय सिंह ने एसपी क्राइम रेखा यादव के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश दिए हैं।
अवैध खनन के विरोध में लगातार आवाज उठाने वाले मातृसदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद महाराज ने हाल के दिनों में कई बार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आश्रम के बाहर संदिग्ध व्यक्ति देखे जाने की जानकारी दी थी। साजिश का आरोप लगाते हुए अनहोनी का खतरा भी जताया गया था। पुलिस ने मातृ सदन के आरोपों पर जांच करते हुए ऐसे दो मामलों का खुलासा भी किया था। जिसमें एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक को ढूंढ निकाला गया था। जबकि एक अन्य स्थानीय युवक को गिरफ्तार कर शांति भंग में उसका चालान किया गया था। एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर मातृ सदन की सुरक्षा को देखते हुए कनखल थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने आश्रम के आसपास बैरिकेडिंग लगाकर सुरक्षा कर्मी तैनात किए थे साथ ही आम लोगों के लिए चेतावनी बोर्ड भी लगाए गए थे। जिसमें हिदायत दी गई थी कि यह आम रास्ता नहीं है और आने जाने वाला हर व्यक्ति सीसीटीवी कैमरा की नजर में है। इसके बाद भी मातृ सदन ने आश्रम के बाहर संदिग्ध देखे जाने का आरोप लगाते हुए मीडिया को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जारी की थी और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद महाराज ने हाल के दिनों में सामने आई घटनाओं की सीट से जांच करने की मांग की थी। मीडिया के माध्यम से मातृसदन की मांग का स्वतः संज्ञान लेते हुए एसएसपी अजय सिंह ने एसपी क्राइम रेखा यादव के नेतृत्व में एसआईटी गठित की है। जिसमें सीओ सिटी जूही मनराल, एलआईयू इंस्पेक्टर मनोज भारद्वाज, कनखल थानाध्यक्ष नितेश शर्मा और एलआईयू के दो कांस्टेबल को शामिल किया गया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि 7 दिन के भीतर एसआईटी से जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। एसआईटी रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।

उत्तराखंड