कथित पत्रकार व उसके भतीजे के खिलाफ चाय व खाने पीने की दुकान स्वामी ने दी पुलिस में तहरीर,,,
हरिद्वार:
अनवर राणा।
शहर कोतवाली क्षेत्र में चित्रा टाॅकिज के पास चाय और खाने की दुकान चलाने वाले सौरभ दुग्गल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कथित पत्रकार व उसका भतीजा काफी समय से उस पर दुकान बंद करने का दबाव बनाते आ रहे हैं। इसी रंजिश के कारण दोनों ने मिलकर धारदार हथियार व फ्राइपैन से उस पर हमला किया है। आरोप लगाया कि कथित पत्रकार उससे रंजिश रखता है और तीन अगस्त की सुबह उसने अपने भतीजे के साथ आकर दुकान में घुसकर सरिया नुमा धारदार हथियार से सिर पर वार कर दिया। इसके बाद सड़क पर ले जाकर बुरी तरह मारपीट की। आरोप लगाया कि दोनों ने हत्या करने की धमकी भी दी। मोबाइल फोन से किसी ने इसका वीडियो भी बना लिया। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रही है। सौरभ दुग्गल ने मीडिया को जारी बयान में आरोप लगाया कि पुलिस जानबूझकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है। जबकि वीडियो में आरोपी साफ तौर पर हमला करते नजर आ रहे हैं।