चोरी के 13 मोबाइल फोन के साथ दो मोबाइल स्नेचरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,,,

चोरी के 13 मोबाइल फोन के साथ दो मोबाइल स्नेचरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,,,

चोरी के 13 मोबाइल फोन के साथ दो मोबाइल स्नेचरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,,,

हरिद्वार:

अनवर राणा।

रानीपुर कोतवाली पुलिस ने दो मोबाइल स्नेचरों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 13 मोबाइल फोन बरामद किए है। दरअसल दो दिन पूर्व अज्ञात बाइक सवार युवकों द्वारा भीड़भाड़ के बीच मोबाइल छीनकर फरार होने के संबंध में रानीपुर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।
घटना के खुलासे को लेकर पुलिस टीम का गठन किया गया। रानीपुर पुलिस व सीआईयू टीम ने सर्विसलांस व सीसीटीवी कैमरों की मदद और मुखबिर की सूचना पर मोबाइल स्नेचर राजतिलक व मोहित को शिवालिकनगर पेट्रोल पंप के पास से घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल व दो मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर लिया। जिनकी निशानदेही पर 11 अन्य मोबाइल फोन भी बरामद किए गए।
प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया गिरफ्तार आरोपी राज तिलक पुत्र धूम सिंह निवासी किरतपुर बिजनौर हाल निवासी सिडकुल व मोहित पुत्र धर्मवीर निवासी ब्रह्मपुरी सिडकुल के रहने वाले है। दोनो आरोपियों से पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक नितिन चौहान, उपनिरीक्षक महिपाल सैनी, कांस्टेबल दीप गौड़, अजय कुमार, विवेक, गम्भीर तोमर, अर्जुन रावत व महेशानन्द जोशी समेत सीआईयू टीम से उपनिरीक्षक सुंदरलाल व कांस्टेबल वसीम शामिल रहे।

उत्तराखंड