पश्चिम बंगाल से अपने शादीशुदा प्रेमी से शादी की ख्वाईश लेकर देहरादून पहुंची नेपाली मूल की खूबसूरत लड़की को बदले में मिली मौत,,,
देहरादून पुलिस ने हत्यारोपी प्रेमी लेफ्टिनेंट कर्नल को गिरफ्तार कर ब्लाइंड मर्डर केस की सुझाई गुत्थी ,,,
उत्तराखंड:
ब्यूरो।
पश्चिम बंगाल से अपने शादीशुदा प्रेमी से शादी की ख्वाईश लेकर देहरादून पहुंची नेपाली मूल की खूबसूरत लड़की को बदले में मौत मिली। आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल उसके प्रेमी ने हथौड़े से सिर पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। मामला रायपुर क्षेत्र में सामने आया। पुलिस ने जंगल में मिले लड़की के शव की पहचान कराने के साथ ही हत्यारोपी प्रेमी लेफ्टिनेंट कर्नल को गिरफ्तार कर ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी भी सुलझा ली है। आरोपी से पूछताछ में जो कहानी सामने आई, उसे सुनकर पुलिस के भी होश उड़ गए। डांस बार में दोनों की मुलाकात से लेकर शराब पीकर घूमने के दौरान मौत तक की कहानी किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं।
————-
जंगल में सड़क किनारे मिला था शव
देहरादून में रायपुर थाना क्षेत्र के जंगल में रविवार को एक युवती का शव मिला था। सिर पर भारी चीज से वार के निशान पाए जाने से साफ था कि लड़की की हत्या हुई है। पुलिस के सामने पहली चुनौती युवती की शिनाख्त और दूसरी चुनौती उसकी हत्या की गुत्थी को सुलझाना था। एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर के निर्देश पर सीओ पूर्णिमा गर्ग के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बारीकी से छानबीन करते हुए हर पहलू पर फोकस किया। शव की पहचान श्रेया उर्फ सुमित्रा पुत्री शिव बहादुर चिसापानी जिला तनहु नेपाल के रूप में हुई। छानबीन में अहम सुराग मिलने पर पुलिस ने आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल रामेन्दू उपाध्याय निवासी प्रेमनगर पंडितवाड़ी जनपद देहरादून मूल निवासी मोहल्ला चंद्रशेखर नगर रोजा गाजीपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया।
———–
2020 में डांस बार में हुई थी मुलाकात
वर्तमान में देहरादून में तैनात आरोपी साल 2020 में सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल में तैनात था। वहीं पर सिटी सेंटर डांस बार में उसकी मुलाकात श्रेया शर्मा से हुई थी। पहली मुलाकात में ही उसकी श्रेया से दोस्ती हुई और उसके बाद दोनों सिलीगुड़ी में पति-पत्नी की तरह रहने लगे। कुछ दिन पहले कर्नल की पोस्टिंग देहरादून हुई तो वह श्रेया को भी अपने साथ देहरादून ले आया। भनक लगने पर करनाल की पत्नी ने इस पर आपत्ति जताई। तब उसने श्रेया को वापस भेज दिया और कुछ दिन बाद फिर से बुलाया।। पुलिस को पता चला है कि कर्नल ने श्रेया को एक अपार्टमेंट में फ्लैट देकर दिया हुआ था। कुछ दिन से श्रेया कर्नल पर शादी का दबाव बनाने लगी। इसलिए कर्नल ने उसे जान से मारने की योजना बनाई।
—————
शराब पिलाकर घुमाने ले गया कर्नल
कर्नल श्रेया को रास्ते से हटाने की पूरी प्लानिंग कर चुका था। इसी प्लानिंग के तहत 9 सितंबर को वह श्रेया को राजपुर रोड स्थित एक क्लब ले गया। शराब पीकर दोनों शहर भर में घूमने निकले और फिर थानो रोड की तरफ सोड़ा सरोली सेके निकट जंगल जाने वाले रास्ते पर पहुंच गए। कर्नल पूरी तरह तैयार था कि मौका मिलते ही श्रेया को मार डालना है।
—————
नशे में शारीरिक संबंध बनाने का दबाव
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि श्रेया शराब के नशे में पूरी तरह धुत्त थी और उसे पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रही थी। इतना ही नहीं, वह अपने कपडे उतारने का प्रयास करने लगी। तभी कर्नल ने कार से हथौड़ा निकालकर उसके सिर पर ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया। टॉयलेट क्लीनर से उसका चेहरा जलाने का भी प्रयास किया। शव को सडक किनारे फेंककर कर्नल अपने घर पहुंच गया।