दो युवक अलग अलग जगह से लापता,पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली,,,

दो युवक अलग अलग जगह से लापता,पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली,,,

दो युवक अलग अलग जगह से लापता,पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली,,,

हरिद्वार:

अनवर राणा।

ज्वालापुर के मोहल्ला मैदानियान से एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। अपने स्तर से खोजबीन करने के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली गई है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, कनखल क्षेत्र से भी एक युवक गायब हुआ है। पुलिस और परिजन दोनों युवकों की तलाश में जुटे हैं। यदि किसी को भी लापता युवकों के बारे में कोई जानकारी मिले तो परिजन व पुलिस से संपर्क कर मदद कर सकता है।

पुलिस के मुताबिक, ज्वालापुर के मोहल्ला मैदानियान निवासी फराज पुत्र इस्लाम हुसैन चार सितंबर की शाम घर से पड़ोस की दुकान पर जाने के लिए निकला था। लेकिन वापस नहीं लौटा। परिवार वालों ने आस पास उसकी तलाश की, पर कुछ पता नहीं चल पाया। फराज के भाई गजाली ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने युवक की गुमशुदगी दर्ज कर ली है। करीब 25 वर्षीय फराज ने काली व सफेद चेक वाली कमीज और सफेद रंग का पाजामा पहना हुआ है। आस पास के सीसीटीवी कैमरों में वह अकेला पैदल जाते हुए नजर आया है। पुलिस और परिजन मेन रोड व शहर से बाहर निकलने वाले रास्तों के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रहे हैं। किसी को भी फराज के बारे में कोई जानकारी हो तो 9359983़145, 93़19755016 या ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी के मोबाइल नंबर 9411112828 पर सूचना दे सकता है। जानकारी देने वाले को उचित इनाम भी दिया जाएगा। ज्वालापुर कोतवाली के एसएसआई संतोष सेमवाल ने बताया कि युवक की तलाश की जा रही है। वहीं, कनखल के सुखदेव कुटी क्षेत्र से कुणाल अरोड़ा बिना बताए घर से चला गया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। कनखल थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि युवक की तलाश की जा रही है। कोई भी व्यक्ति कुणाल के बारे में मोबाइल नंबर 9411112829 पर सूचना दे सकता है।
——————–

उत्तराखंड